पेरिस ओलंपिक 2024(Paris Olympics) में देश के लिए दो मेडल जीतकर इतिहास रचने वाली शूटर मनु भाकर(Manu Bhaker) आज भारत आ गईं है। ऐसे में स्वदेश पहुंचते ही उनका भव्य स्वागत हुआ। दिल्ली एयरपोर्ट पर स्टार शूटर का फैंस ने काफी शानदार अंदाज में स्वागत किया। बता दें कि काफी वक्त से फैंस एयरपोर्ट में खड़े होकर मनु भाकर का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान शूटर के माता-पिता भी वहीं मौजूद थे।

Manu Bhaker का फैंस ने एयरपोर्ट पर किया भव्य स्वागत
Manu Bhaker का तो लोगों ने जोरदार स्वागत किया ही। मनु के अलावा उनके कोच जसपाल राणा का भी स्वागत किया गया। ढोल-नगाड़ों के साथ एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया। इस दौरान फैंस की सेल्फी के लिए भिड़ भी देखने को मिली। मनु ने कहा कि वो काफी खुश है कि उन्हें इतना प्यार मिल रहा है। मनु के माता-पिता भी एयरपोर्ट पर बेटी का इंतजार कर रहे थे।

Manu Bhaker ने फैंस का किया शुक्रिया अदा
ओलंपिक मेडल विजेता मनु भाकर ने फैंस को उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, “एयरपोर्ट और होटल में जिस तरह से मेरा स्वागत किया गया, उससे मुझे बहुत अच्छा लगा। मुझे बहुत खुशी है कि देश के लोग मुझे इस तरह से सपोर्ट कर रहे हैं। मैं दो पदक और भविष्य में और अधिक मेहनत करने के लिए ढेर सारी प्रेरणा लेकर आई हूं। इवेंट के समय मैं पदक के बारे में नहीं, बल्कि केवल अपने खेल के बारे में सोच रही थी। मैं लंबे समय तक भारतीय खाना नहीं खा पाई थी, लेकिन दिल्ली आकर मैंने आलू पराठा खाया।”
कोच जसपाल ने जाहिर की खुशी
इसके साथ ही मनु के कोच जसपाल ने कहा, “यह गर्व का क्षण है कि 22 साल की उम्र में एक युवा लड़की ने देश के लिए इतिहास रच दिया है। मैं इस समय सबसे गौरवान्वित व्यक्ति हूं क्योंकि मेरा ओलंपिक सपना उसके माध्यम से पूरा हुआ है… हमें उस पर गर्व होना चाहिए, आगामी ओलंपिक में वह और मजबूत होगी, और यहां से जो अनुभव वह लेकर जाएगी, शायद वह स्वर्ण में परिवर्तित हो जाए।”