Sports : Paris Olympic 2024 में उत्तराखंड के Lakshay Sen ने रचा इतिहास, मेडल से सिर्फ एक कदम दूर, बैडमिंटन के सेमीफाइनल में बनाई जगह - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Paris Olympic 2024 में उत्तराखंड के Lakshay Sen ने रचा इतिहास, मेडल से सिर्फ एक कदम दूर, बैडमिंटन के सेमीफाइनल में बनाई जगह

Uma Kothari
2 Min Read
Lakshay Sen in paris olympic 2024 badminton semifinal

पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympic 2024) में उत्तराखंड के स्टार शटलर लक्ष्य सेन ( Lakshay Sen) ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने बैडमिंटन मेंस सिंगल्स में सेमिफाइनल में एट्री मार ली है। ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय प्लेयर बन गए है। ऐसे में लक्ष्य सेन मेडल जीतने से सिर्फ एक कदम दूर है। अगर वो सेमीफाइनल में जीत हासिल कर लेते है तो उनके नाम एक मेडल तो पक्का है। बता दें कि क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य ने चीनी ताइपे के चोउ तियेन चेन को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

Paris Olympic 2024 में Lakshay Sen ने रचा इतिहास

बता दें कि लक्ष्य सेन उत्तराखंड के अल्मोड़ा के रहने वाले है। 22 साल के शटलर ने साल 2021 में हुई विश्व चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। ओलंपिक में कार्टर फाइनल मुकाबला जीतना लक्ष्य के लिए आसान नहीं था। उनका सामना 2022 विश्व चैम्पियनशिप ब्रॉन्ज मेडल विजेता चेन के साथ था। चेन को लक्ष्य ने 19-21, 21-15, 21-12 से मात दी। पहला राउड हारने के बाद लक्ष्य ने वापसी की और दोनों राउड जीत लिए।

पहली बार बैडमिंटन सिंगल्स में किसी प्लेयर ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

बता दें कि ओलंपिक में साल 2012 में भारत की महिला बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल ने महिला सिंगल्स में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। तो वहीं साल 2016 में पीवी सिंधु ने सिल्वर और 2020 में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। ऐसे में ओलंपिक में पुरुष बैडमिंटन सिंगल्स में आज तक भारत ने एक भी मेडल अपने नाम नहीं किया है। ऐसे में केवल लक्ष्य सेन ही है जो बैडमिंटन सिंगल्स में मेडल के इतने करीब पहुंच पाए है। ऐसे में लक्ष्य की कौशिश रहेगी की वो देश को मेंस सिंगल्स में पहला मेडल जीताए।

Share This Article