Uttarakhand : अभिनेता परेश रावल बेटे संग पहुंचे ऋषिकेश, इस फिल्म की कर रहे शूटिंग के - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अभिनेता परेश रावल बेटे संग पहुंचे ऋषिकेश, इस फिल्म की कर रहे शूटिंग के

Uma Kothari
2 Min Read
actor-paresh-rawal in rishikesh for shooting

बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता परेश रावल (Paresh Rawal) बीते दिन यानी शनिवार को तीर्थ नगरी ऋषिकेश(Rishikesh) पहुंचे। खबरों की माने तो अभिनेता फिल्म की शूटिंग के लिए लोकेशन के संबंध में यहां आए हुए है। कुछ दिनों तक अभिनेता यहीं रहेंगे। अभिनेता के साथ उनके बेटे आदित्य रावल भी आए हुए हैं। दोनों देहरादून रोड स्थित एक होटल मे रुके हैं।

अभिनेता परेश रावल पहुंचे ऋषिकेश (Paresh Rawal in Rishikesh)

अभिनेता के साथ उनके बेटे आदित्य रावल, पत्नी स्वरूपा भी तीर्थ नगरी आए हुए है। अभिनेता फिल्म बदतमीज गिल की शूटिंग के लिए यहां पहुंचे है। अभिनेता के साथ और भी एक्टर्स ऋषिकेश आए हुए है। इस फिल्म में वो अहम रोल अदा करेंगे। होटल पहुंचने पर अभिनेता का जोरदार स्वागत किया गया। ऐसे में अभिनेता के फैंस ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। अभिनेता ऋषिकेश में अपनी नेक्स्ट फिल्म के लिए लोकेशन देखने आए हुए है।

गढ़वाली खाने का लिया आनंद

बता दें कि अभिनेता के बेटे आदित्य रावल भी एक्टर व लेखक हैं। हाल ही में वो फिल्म बमफाड़ में नजर आए थे। जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी की गई थी। इसके साथ ही अभिनेता ने यहां पहुंचकर परिवार के साथ गढ़वाली खाने का भी लुत्फ उठाया। बता दें कि अभिनेता दिसंबर में रिलीज होने वाली कॉमेडी फिल्म वेलकम टू द जंगल में अभिनय करते नजर आएंगे।

Share This Article