National : बेटे की इस हरकत से सदमे में थे माता-पिता, दुखी होकर की खुदकुशी, जानें पूरा मामला   - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बेटे की इस हरकत से सदमे में थे माता-पिता, दुखी होकर की खुदकुशी, जानें पूरा मामला  

Renu Upreti
2 Min Read
Parents were shocked by the insistence of marrying a transgender, committed suicide out of sadness

आंध्र प्रदेश के नंदयाल से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहा ट्रांसजेंडर से शादी की जिद करने वाले बेटे के मां बाप ने आत्महत्या कर ली है। वह अपने बेटे की जिद से परेशान थे। पुलिस मामले की जाचं कर रही है। पुलिस की शुरुआती जांच में ट्रांसजेंडर द्वारा दंपति को सार्वजनिक रुप से अपमानित करने और पैसे मांगने का मामला सामने आया है।

बेटे की हरकत से दुखी थे माता-पिता

रिपोर्ट की जानकारी के अनुसार, नंदयाल जिले में सुनील कुमार द्वारा ट्रांसजेंडर से शादी करने की जिद कर रहा था। इसके माता-पिता परेशान थे। बेटे की हरकत से दुखी होकर उन्होनें कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। सुनील कुमार पिछले तीन सालों से ट्रांसजेंडर के संपर्क में था। उसने ट्रांसजेंडर के डेढ़ लाख रुपये खर्च कर दिए थे। वह  किसी भी युवती से शादी नहीं करना चाह रहा था। वह ट्रांसजेंडर के साथ ही रहने का इच्छुक था।

ट्रांसजेंडरों के 1.5 लाख रुपये खर्च किए

इसी कारण सुनील का उसके माता-पिता से विवाद होता रहता था। सुनील से भी इससे पहले मामले को लेकर आत्महत्या का प्रयास किया था।, पुलिस जांच में पता चला कि सुनील ने ट्रांसजेंडरों के 1.5 लाख रुपये खर्च कर दिए थे। सुनील ने पुलिस को बताया कि ट्रांसेजेंडर समुदाय के लोगों ने उसके माता-पिता को सार्वजनिक रुप से अपमानित किया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Share This Article