Entertainment : Pankaj Tripathi Father's Death: नहीं रहे पंकज त्रिपाठी के पिता, 98 साल की उम्र में ली अंतिम सांस - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Pankaj Tripathi Father’s Death: नहीं रहे पंकज त्रिपाठी के पिता, 98 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Pankaj Tripathi Father's Death

Pankaj Tripathi Father’s Death: ‘OMG 2’ में अपने अभिनय से लोगों के दिलों में छाने वाले पंकज त्रिपाठी(Pankaj Tripathi) से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। शुक्रवार को अभिनेता के पिता पंडित बनारस तिवारी ने आखिरी सांस ली।

ऐसे में अपने पिता के अंतिम दर्शन के लिए पंकज बिहार के गोपालगंज के लिए निकल गए है। वहां से वो अपने गांव के लिए रवाना होंगे।

Pankaj Tripathi Father’s Death

अभिनेता पंकज त्रिपाठी के पिता पंडित बनारस तिवारी का निधन स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की वजह से हुआ है। 98 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

पैतृक गांव बेलसंड में हुआ निधन

अभिनेता के पिता का गोपालगंज के बरौली में अपने पैतृक गांव बेलसंड में निधन हुआ। निधन की खबर के बाद अभिनेता अपने गांव के लिए निकल पड़े है। मुंबई से पटना का सफर वो फ्लाइट से करेंगे। उसके बाद अपने गांव कार से जाएंगे। खबरों की माने तो आज रात को वो गांव पहुंच जाएंगे।

पिता से बेहद करीब थे Pankaj Tripathi

बता दें की पंकज का अपने पिता के साथ काफी गहरा रिश्ता था। फिल्मों से जब भी उनको समय मिलता तो वो अपने माता-पिता से मिलने गांव चले जाते थे। सोशल मीडिया पर वो अक्सर अपने पिता के साथ फोटो पोस्ट करते रहते थे। ऐसे में पिता के चले जाने से उन्हें काफी सदमा लगा है।

omg 2

कल होगा अंतिम संस्कार

बता दें की पंकज के पिता का अंतिम संस्कार अभिनेता के गांव जाने के बाद ही होगा। खबरों की माने तो अभिनेता के पिता की मंगलवार को अंतिम विदाई की जाएगी। अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में ही किया जाएगा। अभिनेता के लिए ये बहुत ही दुख की घड़ी है।

Share This Article