International News : चीन में एक बार फिर से कोरोना से दहशत, चेतावनी की जारी, स्कूल-हवाई सेवा बंद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

चीन में एक बार फिर से कोरोना से दहशत, चेतावनी की जारी, स्कूल-हवाई सेवा बंद

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
corona in china

corona in china

 

रूस और इंग्लैंड के साथ ही चीन में एक बार फिर से कोरोना से दहशत फैल गई है। इसके मद्देनजर यहां के स्कूलों और हवाई यातायात को बंद कर दिया गया है। इस बार देश में कोरोना संक्रमण के आ रहे नए मामलों के लिए चीन प्राधिकरण पर्यटकों के एक समूह को जिम्‍मेदार ठहराया है। उल्लेखनीय है कि इनमें से अधिकतर मामले उत्‍तरी और उत्‍तरी पश्चिमी प्रांत में सामने आए हैं।

रूस में कोविड-19 के डेल्टा वैरिएंट के सबवैरिएंट से जुड़े कई मामले सामने आए हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि यह वेरिएंट पहले की तुलना में अधिक संक्रामक और घातक साबित हो सकता है। AY.4.2 सबवेरिएंट के मामले इंग्लैंड में भी बढ़ रहे हैं।

बुधवार को चीन के ग्‍लोबल टाइम्‍स की तरफ से चेतावनी जारी की गई जिसमें मंगोलिया में नए संक्रमितों के मिलने की वजह से कोयले का आयात प्रभावित होगा और सप्‍लाई चेन खासी प्रभावित हो सकती है। बता दें कि गुरुवार तक चीन में 13 नए मामले सामने आ चुके हैं

नए मामलों को देख सचेत और सतर्क चीन ने देश में एक बार फिर प्रतिबंधों को बढ़ा दिया है। नए मामलों के लिए पर्यटकों के ग्रुप में शामिल एक बुजुर्ग दंपती को जिम्‍मेदार बताया गया है। शंघाई से यह दंपती गांसू प्रांत के सियान और मंगोलिया गए। जो भी मामले सामने आ रहे हैं वे सभी इन्हीं दंपती के संपर्क में किसी न किसी तरह आए थे। स्‍थानीय स्‍तर पर सरकारों ने बड़े पैमाने पर टेस्टिंग शुरू कर दी है साथ ही यहां के पर्यटन स्‍थलों को बंद कर दिया है। इसके अलावा प्रभावित क्षेत्रों में स्थित स्‍कूलों और सभी मनोरंजन स्‍थलों को बंद कर दिया गया और तो और हाउंसिंग कंपाउंड्स पर भी रोक लगा दी गई।

Share This Article