National : मणिपुर में गोलीबारी से वोटर्स में दहशत, मतदान केंद्र के पास की बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

मणिपुर में गोलीबारी से वोटर्स में दहशत, मतदान केंद्र के पास की बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग

Renu Upreti
2 Min Read
Panic among voters due to firing in Manipur
Panic among voters due to firing in Manipur

जातीय हिंसा से प्रभावित मणिपुर में दो लोकसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रही है। इस बच राज्य से हिंसा की खबर सामने आई है। मणिपुर के इनर लोकसभा सीट पर फायरिंग हुई है। विष्णुपुर के थमनकोपी में एक मतदान केद्र में गोलीबारी हुई है। इसमें 3 लोग घायल हुए है। वहीं इंफाल पूर्व के थोंगजू के एक बूथ पर ईवीएम में तोड़फोड़ की गई है। इसमें 3 लोग घायल हुए हैं। वहीं इंफाल पूर्व के थोंगजू के एक बूथ पर ईवीएम में तोड़फोड़ भी की गई है।

गोलीबारी से वोटर्स में दहशत

मोइरांग विधानसभा क्षेत्र के थमनपोकपी में एक मतदान केंद्र के पास बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की। गोलीबारी से उन वोटर्स में दहशत फैल गई जो अपने उम्मीदवार को चुनने के लिए लाइन में खड़े थे। सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो के अनुसार लोग पोलिंग बूथ से भागते हुए नजर आ रहे हैं। इस घटना में करीब तीन लोग घायल हो गए हैं और पोलिंग बूथ में लगी ईवीएम में भी तोड़फोड़ की जानकारी सामने आई है। इसके अलावा इंफाल पूर्व के खोंगमान में एक पोलिंग बूथ पर कुछ अज्ञात बदमाश घुस गए और प्रॉक्सी वोटिंग में लगे रहे।

मणिपुर में कितनी वोटिंग हुई

बता दें कि मणिपुर में राज्य की दो लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। जिन सीटों पर वोटिंग हो रही है उनमें इनर मणिपुर और आउटर मणिपुर सीट शामिल है। अब तक राज्य में एक बजे तक तकरीबन 46.92 फीसदी मतदान हो चुका है। बता दें कि आउटर मणिपुर सीट के हिंसा प्रभावित इलाकों के कुछ बूथ पर 26 अप्रैल को भी वोटिंग होगी। मणिपुर में पिछले साल 3 मई से हिंसा जारी है।

Share This Article