Entertainment : Panchayat Season 3 Trailer: सचिवजी की फुलेरा गांव में वापसी, 'पंचायत सीजन 3' का ट्रेलर हुआ जारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Panchayat Season 3 Trailer: सचिवजी की फुलेरा गांव में वापसी, ‘पंचायत सीजन 3’ का ट्रेलर हुआ जारी

Uma Kothari
2 Min Read
jitendra-kumar-neena-gupta PANCHAYAT SEASON 3

जितेंद्र कुमार की फेमस सीरीज पंचायत (Panchayat) को दर्शकों ने खूब प्यार दिया। इसके पहले सीजन के बाद दर्शकों को बीच इसका काफी क्रेज देखने को मिला। जिसके बाद सीजन 2 भी काफी हिट साबित हुआ। ऐसे में सीजन 3(Panchayat Season 3) का दर्शक काफी लम्बे वक्त से इंतज़ार कर रहे थे। हाल ही में थर्ड सीजन की रिलीज़ डेट मेकर्स ने रिवील की थी। ऐसे में आज इसका ट्रेलर(Panchayat Season 3 Trailer Out) भी जारी कर दिया गया है।

Panchayat Season 3 Trailer हुआ जारी

पंचायत सीजन 3 का ट्रेलर मेकर्स ने आज जारी कर दिया है। इस सीजन कुछ अलग ही राजनीति देखने को मिल रही है। फुलेरा गांव के लोग दो हिस्सों में बटें हुए है। ट्रेलर देखने के बाद काफी मजेदार लग रहा है। सचिवजी की लव लाइफ को भी इस सीजन में दिखाया गया है। सचिवजी और रिंकी के बीच फ्लर्टिंग देखने को मिलेगी।

सचिवजी की फुलेरा गांव में वापसी

सचिवजी यानी जितेंद्र कुमार की वापसी से ट्रेलर की शुरुआत की गई। ट्रांसफर कैंसिल होने के बाद वो दोबारा से फुलेरा आते हैं। ट्रेलर देखने में मजेदार लग रहा है। जहां सचिवजी सोचकर आए होते है की गांव की पंचायत से दूर रहेंगे।

लेकिन ऐसा होता नहीं है। इस तीसरे सीजन में बनराकस कुछ अलग ही खेल खेलते नज़र आ रहे हैं। ऐसे में प्रधानजी की फैमिली और सचिवजी इस खेल से कैसे निकलती है। ये जानने के लिए 28 मई तक इंतज़ार करना होगा।

इस दिन होगा स्ट्रीम (Panchayat Season 3 Release Date)

पंचायत सीजन 3 ओटीटी प्लेटफार्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर 28 मई को स्ट्रीम किया जाएगा। इस सीरीज में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता,फैसल मलिक, रघुबीर यादव, चंदन रॉय जैसे बेहतरीन कलाकार अभिनय करते नज़र आएंगे। सीरीज का निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा ने किया है। इस सीरीज के ट्रेलर को पहले मेकर्स 17 मई को जारी करने वाले थे। लेकिन मेकर्स ने फैंस को सरप्राइज देने के लिए ट्रेलर को दो दिन पहले रिलीज़ कर दिया।

Share This Article