Rudraprayag : पंचायत चुनाव के नामांकन में उमड़ रहा सैलाब, पहले दिन भरे गए कई नामांकन पत्र - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पंचायत चुनाव के नामांकन में उमड़ रहा सैलाब, पहले दिन भरे गए कई नामांकन पत्र

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
पंचायत चुनाव नामांकन

उत्तराखंड में पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन शुरू हो गए हैं. बुधवार से नामांकन प्रक्रिया विधिवत रूप से शुरू हो गई है. बता दें इस बार के पंचायत चुनाव में पूरे विकासखंड में कुल 846 वार्ड सदस्यों, 66 ग्राम पंचायत प्रधानों, 35 क्षेत्र पंचायत सदस्यों और 4 जिला पंचायत सदस्यों के पदों पर चुनाव होने हैं.

5 जुलाई तक चलेगी नामांकन प्रक्रिया

प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे, जिससे पूरे इलाके में चुनावी माहौल बन गया है.बता दें नामांकन प्रक्रिया आगामी 5 जुलाई तक चलेगी. नामांकन के बाद 7 से 9 जुलाई के बीच नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, जबकि 14 जुलाई को सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे. जबकि 31 जुलाई को मतगणना के साथ चुनावी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

Rudraprayag panchayat chunav
पंचायत चुनाव के नामांकन में उमड़ रहा सैलाब

47 लाख 77 हजार 72 मतदाता डालेंगे वोट

बता दें कि इस बार 55,587 ग्राम पंचायत पद, 7499 प्रधान ग्राम पंचायत पद, 2974 क्षेत्र पंचायत पद और 358 जिला पंचायत पद हैं. कुल 66,418 पदों पर चुनाव होंगे. 47 लाख 77 हजार 72 मतदाता मतदान करेंगे. इनमें से महिला मतदाता 23 लाख 10 हजार 296 हैं. जबकि पुरुष मतदाता 24 लाख 65 हजार 702 हैं. वहीं अन्य मतदाता 374 हैं. वोटर लिस्ट में कुल 4 लाख 56 हजार 793 नए मतदाता जुड़े हैं.

ये भी पढ़ें : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नई तारीखों का ऐलान, एक क्लिक में जाने कब होगा मतदान

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।