Entertainment : Panchayat 4: पंचायत के दो नए एपिसोड हुए रिलीज, जानें कब और कहां देखें? - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Panchayat 4: पंचायत के दो नए एपिसोड हुए रिलीज, जानें कब और कहां देखें?

Uma Kothari
3 Min Read
-panchayat_4_episodes

अगर आप भी पंचायत के दीवाने हैं और तीसरे सीजन के क्लिफहैंगर ने आपको बेचैन कर रखा है। तो आपके लिए एक जबरदस्त सरप्राइज़ है। अमेज़न प्राइम वीडियो की इस सुपरहिट वेब सीरीज़(Panchayat 4) का फैंस काफी वक्त से इंतजार कर रहे है। ऐसे में मेकर्स ने दो नए एपिसोड रिलीज कर दिए। खास बात ये है कि ये कोई पुराने एपिसोड नहीं बल्कि बिल्कुल ताज़े और नई कहानी लेकर आए हैं।

पंचायत के दो नए एपिसोड हुए रिलीज Panchayat 4

द वायरल फीवर (TVF) ने ‘पंचायत’(Panchayat )के ये दो नए एपिसोड यूट्यूब पर रिलीज़ किए हैं। हर एपिसोड लगभग 19 मिनट का है और दोनों की कहानियां बिल्कुल नई हैं। पहला एपिसोड है ‘असली प्रधान कौन?’ इस एपिसोड में असली सत्ता की लड़ाई देखने को मिलती है। प्रधान जी यानी नीना गुप्ता अपने सहयोगियों विकास और प्रह्लाद चाचा को बुलाकर शिकायत बॉक्स खोलती हैं और गांववालों की समस्याओं का समाधान करती हैं। प्रधान जी दिखाती हैं कि असली नेता वही होता है जो लोगों की परेशानियों को हल करे।

क्या है इन नए एपिसोड्स में खास?

Panchayat का दूसरा एपिसोड है ‘बनराकस की साजिश’।ये एपिसोड पर्यावरण संरक्षण की थीम पर आधारित है। फुलेरा गांव में पौधे लगाने का एक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जिसमें पंचायत के सदस्य गांववालों को ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करते हैं। लेकिन इसी दौरान भूषण, विकास और प्रह्लाद पर करप्शन का आरोप लगा देता है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब एक पत्रकार को पता चलता है कि असली गड़बड़ी बनराकस की साजिश का नतीजा है। इसके बाद प्रधान जी बनराकस को उसकी हरकतों की सजा देती हैं।

कहां और कैसे देखें Panchayat के एपिसोड?

अगर आप सोच रहे हैं कि इन नए एपिसोड्स को देखने के लिए आपको अमेज़न प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा तो ऐशा बिल्कुल नहीं है। इन एपिसोड्स को आप फ्री में द वायरल फीवर (TVF) के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।

Panchayat 4 के लिए करना होगा लंबा इंतजार

जहां ये दो नए एपिसोड फैंस के लिए एक छोटा सा ट्रीट हैं। वहीं असली इंतजार ‘पंचायत’ के चौथे सीजन का है। तीसरे सीजन का अंत जहां प्रधान जी पर हुए हमले की गुत्थी को उलझाकर किया गया था। वहीं चौथे सीजन में इस रहस्य से पर्दा उठेगा। हालांकि इसके लिए दर्शकों को 2026 तक इंतजार करना पड़ेगा। तो जब तक ‘पंचायत 4’ का इंतजार लंबा होता जा रहा है। तब तक इन खास एपिसोड्स का मज़ा लीजिए और देखिए फुलेरा गांव में क्या कुछ नया हो रहा है।

Share This Article