Entertainment : Panchayat 3: इंतजार हुआ खत्म! पंचायत 3 का फर्स्ट लुक हुआ आउट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Panchayat 3: इंतजार हुआ खत्म! पंचायत 3 का फर्स्ट लुक हुआ आउट

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
PANCHAYAT 3 FIRST LOOK OUT

Panchayat 3: ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम वीडियो की हिट सीरीज ‘पंचायत’ का तीसरा सीजन(Panchayat Season 3) जल्द ही दस्तक देने वाला है। ऐसे में सीरीज से अभिषेक त्रिपाठी का किरदार निभा रहे अभिनेता जितेंद्र कुमार का फर्स्ट लुक जारी हो गया है। सोशल मीडिया पर अभिनेता ने सीरीज से अपना लुक पोस्ट कर दिया है

Panchayat 3 का फर्स्ट लुक हुआ आउट

फर्स्ट लुक में ‘पंचायत’ में सचिव की भूमिका निभाने वाले एक्टर मोटरसाइकिल चलाते हुए नज़र आ रहे हैं। उनकी पीठ पर एक बैग भी नज़र आ रहा है।

शनिवार को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो ने ‘पंचायत’ 3 के सेट से कुछ तस्वीरें साझा की है। जिसके चलते दर्शकों को नए सीजन की एक झलक देखने को मिल गई। तस्वीरें देखने के बाद फैंस की सीरीज को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है।

मेकर्स ने शेयर किए फोटोज

तस्वीरें पोस्ट कर मेकर्स ने कैप्शन लिखा, “हम जानते हैं कि इंतज़ार असहनीय है, इसलिए हम आपके लिए सेट से कुछ लाए हैं! #पंचायतऑनप्राइम सीजन 3।” बता दें की फोटो में जितेंद्र के कंधे पर बैग नज़र आ रहा है। वो मोटरसाइकिल चलाते हुए नज़र आ रहे है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है की वो गाओं छोड़ कर जा रहे है।

Panchayat 3 की पूरी हुई शूटिंग

पहली तस्वीर में मैन लीड जितेंद्र कुमार मोटरसाइकिल पर दिखाई दे रहे हैं। दूसरी फोटो में अशोक पाठक, फैसल मलिक और दुर्गेश कुमार को दिखाया गया है।

PANCHAYAT SEASON 3 LOOK OUT

हाल ही में मंजू देवी के किरदार में नीना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने बताया की तीसरे सीजन की शूटिंग पूरी हो गई है। वीडियो में कलाकारों और क्रू ने समापन के अवसर पर केक काटा।

Share This Article