National : ये क्या बोले गए पीएम मोदी के लिए पाकिस्तानी मूल के उद्योगपति तरार, पढ़ें यहां    - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ये क्या बोले गए पीएम मोदी के लिए पाकिस्तानी मूल के उद्योगपति तरार, पढ़ें यहां   

Renu Upreti
2 Min Read
Pakistani origin industrialist Tarar's statement for PM Modi
Pakistani origin industrialist Tarar's statement for PM Modi

पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी उद्योगपति साजिद तरार ने पीएम मोदी को एक मजबूत नेता बताया है और कहा कि पीएम मोदी ने भारत को नई ऊंचाईयों में पहुंचाया है। वह तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं। वहीं उद्योगपति साजिद तरार ने कहा कि मोदी न केवल भारत के लिए बल्कि दुनिया के लिए एक अच्छे नेता हैं और उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा।

मीडिया रिपोर्ट में बात करते हुए साजिद तरार ने कहा कि मोदी एक अद्भुत नेता हैं। वह जन्मजात नेता हैं। वह एक ऐसे पीएम हैं जिन्होनें विपरीत परिस्थितियों में पाकिस्तान का दौरा किया। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि पीएम मोदी पाकिस्तान के साथ बातचीत और व्यापार शुरु करेंगे।

1990 के दशक में अमेरिका चले गए तरार

बता दें कि तरार 1990 के दशक में अमेरिका चले गए थे फिर उन्होनें पाकिस्तानी समुदाय के साथ मिलकर अपना व्यापार बड़ा बनाया। तरार ने आगे कहा कि यह किसी चमत्कार से कम नहीं है कि भारत में 97 करोड़ लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। भारत सबसे बड़ा लोकतंत्र है। मैं वहां पीएम मोदी की लोकप्रियता देख रहा हूं। आप भविष्य में देखेंगे की लोग भारतीय लोकतंत्र से सीखेंगे।

पाकिस्तान की आर्थिक व्यवस्था का जिक्र

इसी के साथ तरार ने पाकिस्तान की आर्थिक व्यवस्था का भी जिक्र किया। पाकिस्तान में महंगाई बहुत है। पेट्रोल के दाम ऊंचे हैं। बिजली के दाम बढ़ गए हैं। उन्होनें कहा कि पाकिस्तान आर्थिक संकट से गुजर रहा है, जिसके परिणामस्वरुप पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर सहति देश के कई हिस्सों में सामाजिक अशांति पैदा हो गई है।

पाकिस्तान में महंगाई बहुत है। पेट्रोल के दाम ऊंचे हैं। बिजली के दाम बढ़ गए हैं। हम चाहते हैं कि हमें कोई ऐसा नेतृत्व मिले जो इन सभी मुद्दों को सुलझा सके।

Share This Article