Big News : Train Hijack: 'सबको उड़ा देंगे...', पाकिस्तान का आंतकी हमला! ट्रेन की हाईजैक, हजारों यात्री बंधक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Train Hijack: ‘सबको उड़ा देंगे…’, पाकिस्तान का आंतकी हमला! ट्रेन की हाईजैक, हजारों यात्री बंधक

Uma Kothari
3 Min Read
Pakistan-Train-Hijack

Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक बड़ी आतंकी घटना सामने आई है। बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया है। साथ ही ट्रेन में सवार सैकड़ों यात्रियों को बंधक बना लिया है। इस हमले की जानकारी आतंकियों ने सोशल मीडिया पर खुद साझा की है।

आंतकियों ने ट्रेन की हाईजैक (Pakistan Train Hijack)

दरअसल ये घटना उस वक्त हुई जब जाफर एक्सप्रेस बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा से पेशावर जा रही थी। बलूच आर्मी ने ट्रेन रोकने के लिए मश्कफ, धादर और बोलन के पास रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया। जिससे ट्रेन रुकने पर मजबूर हो गई। इसके बाद आतंकियों ने इसे अपने कब्जे में ले लिया।

बंधकों की हत्या की धमकी

BLA ने बयान जारी कर कहा कि सभी यात्रियों को बंधक बना लिया गया है। आतंकियों ने पाकिस्तानी सेना को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी भी तरह की सैन्य कार्रवाई की गई, तो सभी बंधकों को मार दिया जाएगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी पाकिस्तान सरकार और सेना की होगी।

हमले में 6 सुरक्षाकर्मी मारे गए

इस ऑपरेशन को BLA की मजीद ब्रिगेड, एसटीओएस और फतेह स्क्वाड द्वारा अंजाम दिया गया है। BLA ने दावा किया कि अब तक 6 पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों को मार दिया गया है और आतंकियों ने ट्रेन पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया है।

फायरिंग में ड्राइवर और यात्री घायल

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों ने ट्रेन पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिससे ट्रेन का ड्राइवर बुरी तरह जख्मी हो गया। इसके अलावा कुछ यात्रियों को भी गोलियां लगी हैं। जाफर एक्सप्रेस में कुल 500 से ज्यादा यात्री सवार थे। जिनकी सुरक्षा पर गंभीर संकट मंडरा रहा है।

इलाके में ऑपरेशन जारी

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है और आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने ट्रेन पर हमले की पुष्टि की है। वहीं रेलवे नियंत्रक मुहम्मद काशिफ ने कहा कि यात्रियों और कर्मचारियों से संपर्क करने के प्रयास किए जा रहे हैं। स्थिति गंभीर बनी हुई है। सरकार ने सिबी अस्पताल में इमरजेंसी घोषित कर दी है और एंबुलेंस व सुरक्षाकर्मी मौके पर रवाना हो गए हैं।

Share This Article