National : फुस्सी निकली पाकिस्तान की मिसाइल!, पंजाब के खेत में मिलने से लोगों में दहशत, मौके पर पहुंची पुलिस - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

फुस्सी निकली पाकिस्तान की मिसाइल!, पंजाब के खेत में मिलने से लोगों में दहशत, मौके पर पहुंची पुलिस

Uma Kothari
2 Min Read
Pakistan missile-found-in-a-field-in-hoshiarpur-punjab

भारत और पाकिस्तान(India-Pakistan War) के बीच तनावपूर्ण स्थिति चल रही है। इसी बीच बड़ी खबर पंजाब(Punjab) के होशियारपुर से आ रही है। जहां पर हलका मुकेरियां के गांव बह फत्ता में मिसाइल मिली है। जिससे स्थानिय लोगों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।

बता दें कि पाकिस्तान की ओर से दागी गई कई मिसाइलों में से एक मिसाइल खेतों में मिली। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस को सुचना मिलने पर वो मौके पर पहुचं गई है। जल्द ही भारतीय एयर फोर्स और आर्मी के अधिकारी यहां पहुंचकर आगे की कार्रवाई करेंगे।

फुस्सी निकली पाकिस्तान की मिसाइल?

जानकारी के लिए आपको बता दें कि पाकिस्तान द्वारा दसूहा इलाके में कई बार मिसाइलों से हमला किया गया। हालांकि भारतीय एयर डिफेंस S-400 ने ज्यादातर मिसाइलों को हवा में भी नष्ट कर दिया। इसी बीच एक मिसाइल होशियारपुर में मिली है। इस मिसाइल का कुछ हिस्सा टूटकर अलग हो रखा है। स्थानिय निवासी की माने तो कल देर रात शाम को खेत के मालिक को इस बारे में जानकारी मिली। जिसके बाद उसने तुरंत ही पुलिस को इसकी जानकारी दी।

पाकिस्तान की मिसाइल निकली फुस्सी!

सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी मिलने पर लोग पाकिस्तान की इस मिसाइल को फुस्सी कह रहे है। इस बात की जानकारी जब पुलिस को मिली तो उन्होंने दसूहा और मुकेरियां इलाके को सील कर दिया। कुछ देर बाद भारतीय एयर फोर्स के आने पर इसपर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची अधिकारियों की टीम का कहना है कि ये मिसाइल अभी भी एक्टिव हो सकती है। इसलिए लोगों को इसके आस-पास ना जाने की सलाह दी गई है।

Share This Article