International News : पाकिस्तान सरकार ने विश्वविद्यालयों में होली खेलने पर प्रतिबंध का फैसला लिया वापस - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पाकिस्तान सरकार ने विश्वविद्यालयों में होली खेलने पर प्रतिबंध का फैसला लिया वापस

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
festival

पाकिस्तान सरकार ने विश्वविद्यालयों में होली खेलने पर प्रतिबंध का अपना फैसला वापस ले लिया है। जानकारी मिली है कि राणा तनवीर हुसैन ने उच्च शिक्षा आयोग (एचईसी) से अधिसूचना को वापस लेने के लिए कहा है।

सलमान सूफी ने किया ट्वीट

वहीं सलमान सूफी ने ट्वीट कर लिखा कि इसको लेकर राणा तनवीर साहब से बात हुई है। उन्होंने धार्मिक त्योहारों को हतोत्साहित करने वाले एचईसी की अधिसूचना पर कड़ा संज्ञान लिया है और उन्हें इसे वापस लेने के लिए कहा है।

इस्लामी पहचान के खिलाफ होली

बता दें कि गुरुवार को कुलपतियों और संस्थानों के प्रमुखों के लिए अधिसूचना जारी की गई थी जिसमें होली खेलने पर प्रतिबंध लगाया था। उन्होनें कहा था कि विश्वविद्यालय में होली का जश्न चिंता पैदा करता है और ये नुकसानदेह है। इससे देश की छवि पर असर पड़ता है। आयोग का कहना है कि इस तरह की गतिविधियां देश की सामाजिक-सांस्कृतिक मूल्यों से पूरी तरह अलग हैं और ये देश की इस्लामी पहचान के खिलाफ है।

होली खेलने की वीडियो हुई की वायरल

बता दें कि पाकिस्तान में शिक्षा आयोग ने विश्वविद्यालयों में होली पर प्रतिबंध लगाने का फैसला तब लिया था जब हाल ही में कायद-ए-आजम यूनिवर्सिटी में होली मनाई गई थी और इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। वीडियो में यूनिवर्सिटी के छात्र नाचते और एक-दूसरे पर रंग उड़ाते दिख रहे थे। साथ ही इसमें तेज आवाज में गाना बज रहा था। हालांकि अब फैसले को वापस लिया गया है और होली खेलने के प्रतिबंध को हटा दिया गया है।

Share This Article