Highlight : पाक क्रिकेट टीम को झटका, 7 और खिलाड़ियों में कोरोना की पुष्टि, नहीं दिखे थे लक्षण - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पाक क्रिकेट टीम को झटका, 7 और खिलाड़ियों में कोरोना की पुष्टि, नहीं दिखे थे लक्षण

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
ankita lokhande

ankita lokhandeपाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए एक और झटके भरी खबर है। जी हां पाक के 7 और अन्य खिलाड़ियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इन खिलाड़ियों में फखर जमा, इमरान खान, काशिफ भट्टी, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान और वहाब रियाज शामिल हैं.

जानकारी मिली है कि पाक क्रिकेट टीम 28 जून को मैनचेस्टर के लिए रवाना होने वाली है, अपने 14 दिन के क्वारंटीन की अवधि के लिए डर्बीशायर जाने से पहले उन्हें प्रशिक्षण और अभ्यास करने की इजाजत होगी, लेकिन कुल 10 खिलाड़ियों के कोरोना की चपेट में आने की वजह से इंग्लैंड दौरा खतरे में पड़ता दिखाई दे रहा है.

आपको बता दें कि सोमवार को पाकिस्तानी क्रिकेटर शादाब खान, हारिस रउफ और हैदर अली सोमवार को कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये गए थे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसकी पुष्टि की थी कि 3 खिलाड़ी हैदर अली, हारिस रउफ और शादाब खान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ये भी बताया कि इन सभी में अभी तक कोई लक्षण नहीं थे लेकिन इंग्लैंड दौरे से पहले रविवार को रावलपिंडी में हुई जांच में ये पॉजिटिव पाये गए.फिहलाल तीनों खिलाड़ी क्वारंटीन में हैं.

आपको बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी भी टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे.

Share This Article