Sports : Pak Vs NZ : Champions Trophy 2025 में मेजबान पाकिस्तान की खराब शुरुआत, न्यूजीलैंड ने 60 रनों से दी मात - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Pak vs NZ : Champions Trophy 2025 में मेजबान पाकिस्तान की खराब शुरुआत, न्यूजीलैंड ने 60 रनों से दी मात

Uma Kothari
3 Min Read
pakistan-vs-new-zealand-icc-champions-trophy-

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मेजबान पाकिस्तान की खराब शुरुआत रही। न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी(Champions Trophy 2025 ) के पहले ही मैच में पाकिस्तान को 60 रनों से हरा दिया। दोनों ही टीमों के बीच (Pak vs NZ) ये मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया। जहां न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 320 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 47.2 ओवर में 260 रन पर ही ऑल आउट हो गई।

Champions Trophy 2025 Pak vs NZ में न्यूजीलैंड की दमदार बल्लेबाजी

Pak vs NZ में पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। डेवोन कॉनवे 10 और केन विलियमसन एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। तो वहीं डैरिल मिचेल भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए और 10 रन बनाकर हैरिस रउफ की गेंद पर आउट हो गए। हालांकि इसके बाद विल यंग और कप्तान टॉम लैथम ने टीम की कमान संभाली। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए शानदार शतकीय साझेदारी हुई।

यंग को 107 रनों पर नसीम शाह ने आउट किया। अपनी पारी में उन्होंने 12 चौकों और एक छक्के जड़ा। कप्तान लैथम अंत तक टिके रहे। उन्होंने 104 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 118 रन बनाए। ग्लेन फिल्प्स ने 61 रनों की पारी खेली। जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल है। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने पूरे 50 ओवर में 320 रनों का स्कोर खड़ा किया।

पाकिस्तान की गेंदबाजी की बात करें तो नसीम शाह और हैरिस रउफ ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। तो वहीं अबरार अहमद को एक सफलता मिली।

पाकिस्तान की खराब शुरुआत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत खराब रही। ओपनिंग बल्लेबाज सऊद शकील छह, कप्तान मोहम्मद रिजवान तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ऐसे में बाबर आजम 64 रनों की बेहतरीन पारी खेली। हालांकि उनके और खुशदिल शाह के अलावा कोई भी 50 रनों का आंकड़ा पूरा नहीं कर पाया। फखर जमान ने 24, सलमान अली आगा ने 42 और तैयब ताहिर एक रन बनाकर आउट हो गए।

खुशदिल शाह की जुझारू पारी बेकार गई

पाकिस्तान के खुशदिल शाह ने 49 गेंदों में 69 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। जिसमें 10 चौकों और एक छक्का शामिल है। इसके अलावा शाहीन अफरीदी 14, हारिस रउफ 19, नसीम शाह 13 रनों की छोटी पारियां खेलकर आउट हो गए। न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी कमाल की रही। विलियम ओ’रुड़की और कप्तान मिचेल सैंटनर ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। तो वहीं मैट हेनरी ने दो विकेट चटकाए। माइकल ब्रेसवेल और नाथन स्मिथ ने 1-1 सफलता मिली।

Share This Article