Highlight : PAK Vs CAN: कनाडा कर सकती है पाकिस्तान के वर्ल्ड कप के सफर का अंत, जानें Pitch Report - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

PAK vs CAN: कनाडा कर सकती है पाकिस्तान के वर्ल्ड कप के सफर का अंत, जानें Pitch Report

Uma Kothari
2 Min Read
PAK vs CAN, Pitch Report

अपने पहले मैच में अमेरिका से हारने के बाद पाकिस्तान को टीम इंडिया के हाथों भी करारी शिकस्त मिली। ऐसे में अब T20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान की करो या मारों की स्थिति हो गई है। ग्रुप मैच में आज यानी मंगलवार को पाकिस्तान की भिड़ंत कनाडा(PAK vs CAN) से होने जा रही है। ऐसे में ये मैच जीतना पाकिस्तान के लिए बहुत जरुरी है। मैच भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से शुरू होगा। ऐसे में चलिए जानते हैं PAK vs CAN Pitch Report।

PAK के लिए मुकाबला जीतना जरूरी

पाकिस्तान को टॉप 8 में क्वालीफाई करने के लिए ना सिर्फ कनाडा से आज का मुकाबला जीतना होगा। बल्कि आयरलैंड के खिलाफ भी बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। इसके साथ ही पाकिस्तान को उम्मीद करनी होगी की अमेरिका की टीम आयरलैंड और भात से बड़े मार्जिन से हार गए। इन सभी सिचुएशन के बाद दोनों टीमों का स्कोर चार-चार हो जाएगा। जिसके बाद बेहतर रन रेट वाली टीम क्वालीफाई करेगी। अब दुआ ही पाकिस्तान को टॉप आठ में पंहुचा सकती है।

PAK vs CAN Pitch Report

पाकिस्तान और कनाडा के बीच ये मुकाबला नासाउ के मैदान पर खेला जाएगा। नासाउ के मैदान पर अब तक जितने भी मैच हुए है उनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने काफी लौ स्कोर बनाया है। ऐसे में आज भी लौ स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। ऐसे में पाकिस्तान को ना सिर्फ गेंदबाजी बल्कि बल्लेबाजी में भी कमाल दिखाना पड़ेगा। टॉस इस मैदान में एहम भूमिका निभा सकता है।

Share This Article