Big News : Pahalgam Terror Attack LIVE: पाकिस्तानी रेंजर्स ने BSF जवान पकड़ा, आंखों में पट्‌टी बांध कर फोटो शेयर की - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार
Pahalgam Terror Attack LIVE

Pahalgam Terror Attack LIVE: पाकिस्तानी रेंजर्स ने BSF जवान पकड़ा, आंखों में पट्‌टी बांध कर फोटो शेयर की

Uma Kothari
4 Min Read
bsf-jawan-crossed-the-border-and-reached-pakistan-by-mistake
5Posts
Auto Updates

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के खूबसूरत पहलगाम में मंगलवार (Pahalgam Attack) को जो हुआ उससे पूरा देश दहश्त में हैं। सेना की वर्दी पहनकर आए आतंकियों ने बायसरन घाटी में अंधाधुंध गोलियां बरसा दी। ये घटना दोपहर करीब तीन बजे की है। तभी आतंकियों ने अचानक हमला कर दिया। चश्मदीदों के मुताबिक कुछ पर्यटकों को इसलिए मार दिया गया क्योंकि वो हिंदू थे। अब तक 26 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। जिनमें दो विदेशी नागरिक और दो स्थानीय लोग भी शामिल हैं। इस दौरान करीब 20 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। इस अटेक से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी खबरों के लिए बने रहें।ट

3 months agoApril 24, 2025 6:56 PM

पाकिस्तानी रेंजर्स ने BSF जवान पकड़ा, आंखों में पट्‌टी बांध कर फोटो शेयर की

बीते दिन बुधवार को पाकिस्तान से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान (BSF Jawan Reached Pakistan) गलती से पाकिस्तान में चला गया। ऐसे में अब पाकिस्तानी रेंजर्स ने BSF जवान को पकड़ लिया। साथ ही उसकी AK-47 भी छीन ली गई। बीएसएफ द्वारा जवान को वापस मागंने की मांग को भी पाकिस्तान ने ठुकरा दिया है।

पाकिस्तानी मीडिया में BSF जवान की 2 फोटो जारी की है। एक फोटो में BSF जवान के आंखों में पट्‌टी बंधी है। तो वहीं दूसरी तस्वीर में जवान के हाथ में AK-47 और पानी की बोतल दिखाई दे रही है।

3 months agoApril 23, 2025 6:10 PM

कुछ ही देर में प्रधानमंत्री आवास पर सीसीएस की बैठक

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर कुछ ही देर में पीएम आवास में कैविनेट कमेटी(CCS) की बैठक होगी। जिसकी अध्यक्षता पीएम मोदी करेंगी। कुछ ही देर पहले वो दिल्ली पहुंचे। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस जयशंकर आदि बैठक में शामिल होंगे।

3 months agoApril 23, 2025 6:04 PM

Pahalgam Terror Attack: भारतीय सेना का उरी में एक्‍शन, दो आतंकियों को मार गिराया, घुसपैठ की कोशिश

Pahalgam Terrorist Attack Live: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना एक्शन मोड में नजर आई। आर्मी ने पाकिस्तान की ओर से बॉर्डर पार कर रहे दो आतंकियों को ढ़ेर कर दिया। बता दें कि ये लोग हथियार लेकर अवैध रूप से भारत में एंटर कर रहे थे।

3 months agoApril 23, 2025 2:28 PM

‘PoK लेने का अब वक्त आ गया…’ पहलगाम हमले के बाद उठी आवाज

पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। लोगों में गुस्से की लहर है। अब तक इस हमले में 26 लोगों की हत्या की पुष्टि हुई है। जिसमें 2 विदेशी पर्यटक भी शामिल है। हमले के बाद अब लोग आवाज उठा रहे है। लोगों का कहना है कि अब भारत को रुकना नहीं चाहिए। PoK यानी पाक अधिकृत कश्मीर लेने का वक्त आ गया है।

अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा के चेयरमैन एमएस बिट्टा ने कहा, “अब PoK लेने का वक्त आ गया है। अगर देश की रक्षा के लिए जान कुर्बान करनी पड़े, तो हम तैयार हैं। PoK का मुद्दा उखाड़ कर फेंक दो…मौत का कफन बांध लो, लेकिन अब फैसला जरूरी है।”

3 months agoApril 23, 2025 1:00 PM

Pahalgam Terror Attack: चार आतंकियों की तस्वीर आई सामने

इस हमले से जुड़े चार आतंकियों की तस्वीर आई सामने आ रही है। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। कहा जा रहा है कि ये उन्हीं चार आतंकियों की तस्वीर है जो पहलगाम हमले में शामिल थे।

pahalgam attack

हालांकि इसको लेकर अभी ना ही सेना और ना ही सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से आधिकारिक पुष्टि हुई है।

sketches-of-3-terrorists-behind-pahalgam-attack-released-by-agencies

सुरक्षा एजेंसियों ने फिलहाल आधितारिक तौर पर तीन संदिग्ध के स्केच जारी किए है।

Share This Article