National : पहलगाम आतंकी हमले में नाम पूछकर गोली मारने वाले आतंकी आसिफ का घर विसफोट से उड़ाया - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पहलगाम आतंकी हमले में नाम पूछकर गोली मारने वाले आतंकी आसिफ का घर विसफोट से उड़ाया

Uma Kothari
2 Min Read
house-of-lashkar-terrorist-asif-sheikh-who-involved-terror-attack-in-pahalgam-demolished-in-tral

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षावलों ने आतंकियों पर बड़ी कार्रवाई की है। पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकवादी आसिफ शेख के घर को भारतीय सेना ने विस्फोट से उड़ा दिया है। जी हां, ये वहीं आतंकी है जिसने पहलगाम में पर्यटकों के नाम और धर्म पूछकर गोली चलाई थी। वो लश्कर ए तैयबा से जुड़ा हुआ है। ये कार्रवाई सेना ने त्राल में की है।

पहलगाम आतंकी हमले का आंतकी आसिफ के घर को उड़ाया

मिली जानकारी के मुताबिक आतंकी के घर पर जब सेना घुसी। तो वहां जवानों को पहले से ही भारी मात्रा में विस्फोटक मिला। सेना ने उसी विस्फोटक से आतंकी के घर को उड़ा दिया। इसके साथ ही एक आतंकी के घर पर पुलिस ने बुलडोजर चला कर उसे नष्ट कर दिया।

ये भी पढ़े:- BIG BREAKING: भारतीय सेना ने लिया पहलगाम का बदला, बांदीपोरा एनकाउंटर में लश्‍कर का टॉप कमांडर हुआ ढेर

दोनों लश्‍कर ए तैयबा से है जुड़े

त्राल में सुरक्षाबलों ने आतंकियों पर एक्शन लिया। बता दें कि ये दोनों आतंकी लश्कर ए तैयबा से कनेक्शन हैं। 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े एक वीडियो में दोनों को देखा गया था। आसिफ और आदिल के साथ हमले में शामिल बाकी आतंकियों को फिलहाल सेना ढ़ूढ रही है। अब तक जम्मू कश्मीर पुलिस ने 2000 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। काफी लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।

Share This Article