Highlight : स्कूल जा रही बच्ची पर कुत्तों के झुंड ने किया हमला, बुरी तरह नोंचा, बैग भारी होने के कारण भाग नहीं पाई छात्रा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

स्कूल जा रही बच्ची पर कुत्तों के झुंड ने किया हमला, बुरी तरह नोंचा, बैग भारी होने के कारण भाग नहीं पाई छात्रा

Yogita Bisht
2 Min Read
कुत्तों के झुंड ने किया हमला

पिथौरागढ़ में कुत्तों का आतंक देखने को मिला है। यहां स्कूल जा रही एक बच्ची पर लावारिस कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। कुत्तों ने बच्ची को बुरी तरह नोंचकर जख्मी कर दिया। छात्रा के पीठ पर स्कूल का भारी बैग होने के कारण वो भाग भी नहीं पाई। इस घटना के बाद से ही बच्ची बहुत डरी हुई है।

स्कूल जा रही बच्ची पर कुत्तों के झुंड ने किया हमला

मिली जानकारी के मुताबिक लिंठ्यूडा निवासी दसवीं कक्षा की छात्रा लक्षिका सुबह स्कूल के लिए जा रही थी। इसी दौरान कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। कुत्तों के काटने के कारण छात्रा के हाथ और पैर पर गहरे जख्म हो गए हैं। बताया जा रहा है कि बच्ची की पीठ पर भारी बैग था जिस कारण वो मौके पर भाग नहीं पाई।

घटना के बाद से बच्ची और परिजन परेशान

घटना की जानकारी मिलते ही छात्रा के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने छात्रा का उपचार कर उसे रेबीज वैक्सीन लगाया गया। इस घटना के बाद से छात्रा और उसके परिजन भय में हैं। इसके साथ ही पूरे इलाके के लोग सहमे हुए हैं। छात्रा स्कूल जाने से भी डर रही है।

तीम महीने में 517 लोगों को काट चुके हैं आवारा कुत्ते

पिथौरागढ़ में आवारा कुत्तों के हमले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। पिछले तीन महीने में लावारिस कुत्ते शहर के 517 लोगों को काट चुके हैं। 3500 आवारा कुत्तों का दो साल पहले नगर निगम ने बधियाकरण किया था। लेकिन इसके बाद भी इनकी संख्या में कोई कमी नहीं आई है।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।