National : Ram Mandir पर निकला ओवैसी का गुस्सा, अंधेरे में मूर्तियां रखी फिर नहीं हटाई, "बाबरी मस्जिद को मुसलमानों से छीना" - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Ram Mandir पर निकला ओवैसी का गुस्सा, अंधेरे में मूर्तियां रखी फिर नहीं हटाई, “बाबरी मस्जिद को मुसलमानों से छीना”

Renu Upreti
2 Min Read
Ram Mandir
Ram Mandir

अयोध्या में Ram Mandir के निर्माण के उद्घाटन की तैयारियां जोरों पर है। 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए राम नगरी को सजाया जा रहा है। एक तरफ लोग राम भक्ति में सराबोर हैं तो वहीं दूसरी तरफ एआईएमआईएम चीफ असुद्दीन ओवैसी लगातार राम मंदिर के निर्माण को लेकर सत्ता और विपक्ष पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। उन्होनें मीडिया में कहा कि भारतीय मुसलमानों से बाबरी मस्जिद को योजनाबद्ध तरीके से छीना गया है।

रात के अंधेरे में मूर्तियां रखी फिर नहीं हटाई

ओवैसी ने कर्नाटक में कहा कि 500 साल तक बाबरी मस्जिद में नमाज अदा की। जब कांग्रेस के जीबी पंत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, तब रात के अंधेरे में मस्जिद के अंदर मूर्तियां रख दी गई थीं। बाद में इन्हें हटाया भी नहीं गया। ये मेरी मस्जिद है और हमेशा रहेगी।

बाबरी मस्जिद को भारतीय मुसलमानों से छीना

वहीं ओवैसी ने आगे कहा कि नायर उस समय अयोध्या के कलेक्टर थे। उन्होनें मस्जिद बंद कराकर वहां पर पूजा करनी शुरु कर दी। जब विहिर का गठन हुआ तब राम मंदिर का अस्तित्व नहीं था। महात्मा गांधी ने कभी राम मंदिर के बारे में कुछ नहीं कहा। बहुत ही योजनाबद्ध तरीके से “बाबरी मस्जिद को भारतीय मुसलमानों से छीन लिया गया”।

सीएम केजरीवाल पर साधा निशाना

वहीं ओवैसी ने कहा, अगर जीबी पंत ने उन मूर्तियों को हटा दिया होता और 1992 में मस्जिद को ध्वस्त नहीं किया गया होता, तो क्या हमें इन चीजों को देखना पड़ता? हमारे कई सवाल हैं, जिनके कोई जवाब नहीं दे रहा है। दिल्ली के सीएम केजरीवाल, जो भारत गठबंधन में भी हैं, उनका कहना है कि हम हर मंगलवार को सुदंरकांड का पाठ और हनुमान चालीसा का आयोजन करेंगे। इस बारे में कोई कुछ नहीं बोलता क्योंकि वे सभी बहुसंख्यक समुदाय के वोटों को निशाना बनाने में व्यस्त हैं।

Share This Article