हरिद्वार के लक्सर कोतवाली की चौकी भिक्कमपुर के प्रभारी को चोरी का मुकदमा दर्ज न करना भारी पड़ गया। मामले का संज्ञान लेते हुए हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है।
मुकदमा दर्ज न करने पड़ा भारी
बता दें हरिद्वार की कमान संभालने के बाद से नवनियुक्त एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल की प्राथमिकता जिले को अपराध मुक्त बनाना है। इसके साथ ही पद संभालने के बाद से ही एसएसपी पीड़ितों को न्याय देने में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाए हुए हैं।
चोरी के मामले में कार्रवाई न करने का मामला संज्ञान में आने के बाद चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार को लाइन हाजिर किया गया है। इसके साथ ही पूरे प्रकरण को लेकर एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने जांच बैठा दी है।
ये है पूरा मामला
भिक्कमपुर चौकी क्षेत्र में कुछ दिन पहले चोरी की घटना हुई थी। जिसके बाद चौकी में मुकदमा दर्ज करने पहुंचा था। लेकिन चौकी प्रभारी ने मुकदमा दर्ज न करते हुए पीड़ित को भटकने को मजबूर कर दिया।
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल तक ये मामला पंहुचा तो उन्होंने प्रभारी खेमेंद्र गंगवार की लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताई। एसएसपी ने चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर मामले की जांच बैठा दी है।