Entertainment : Oscars 2024: ऑस्कर जीतने पर विनर को ट्रॉफी के साथ मिलता हैं कितना पैसा? जानिए - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Oscars 2024: ऑस्कर जीतने पर विनर को ट्रॉफी के साथ मिलता हैं कितना पैसा? जानिए

Uma Kothari
2 Min Read
oscar awards 2024 prize money

आज कल ऑस्कर अवार्ड्स (Oscars 2024) काफी सुर्खियों में बना हुआ है। इस साल 96वें अकादमी पुरस्कार का आयोजन कैलिफोर्निया के डॉल्बी थिएटर में 10 मार्च 2024 को हुआ। इस पुरस्कार के लिए नॉमिनेटड कलाकारों के साथ-साथ फैंस भी अवार्ड्स सेरेमनी के लिए काफी उत्साहित हैं। ऐसे में चलिए जानते है की ऑस्कर जीतने वाले विजेता को उपहार में और क्या-क्या मिलता है।

Oscars 2024 में विजेता को दिए जाते है उपहार

ऑस्कर अवार्ड्स दुनियाभर में काफी फेमस अवॉर्ड है। ऐसे में किसी भी फिल्म के लिए इस पुरस्कार के लिए नॉमिनेट होना काफी गर्व की बात होती है। ऐसे में कोई भी इस अवॉर्ड को जितता है तो ना सिर्फ उन्हें ट्रॉफी मिलती है बल्कि उसके साथ विजेता को उपहार दिए जाते है।

ब्रांड वैल्यू जाती है बढ़

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ऑस्कर अवार्ड विजेता को अवॉर्ड स्टैच्यू ट्रॉफी दी जाती है। ऑस्कर जीतने वाले व्यक्ति को कोई प्राइज मनी नहीं दी जाती। लेकिन जीतने वाले की ब्रांड वैल्यू काफी बढ़ जाती है। इसके साथ ही पुरस्कार विजेता को एक गुडी बैग इनाम में दिया जाता है।

Oscars जीतने पर मिलता हैं कितना पैसा?

इस गुडी बैग में हजारों डॉलर होते है। कांस्य की ऑस्कर ट्रॉफी में 24 कैरेट के सोने की परत चढ़ी रहती है। जिसकी कीमत 1000 डॉलर यानि करीब 82 हजार रुपये होती है। विजेता अगर चाहे तो ट्रॉफी बेच सकता है। लेकिन वो सिर्फ एकेडमी को ही ये बेच सकता है। 1000 डॉलर में बनी हुई ट्रॉफी की कीमत केवल 82 रुपये रह जाती है बेचने में। केवल एक डॉलर में एकेडमी वाले विजेता से ये ट्रॉफी खरीदते है।

Share This Article