Entertainment : उत्तराखंड में अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग करेंगे ऑस्कर विजेता एस एस राजामौली, 400 करोड़ का होगा बजट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड में अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग करेंगे ऑस्कर विजेता एस एस राजामौली, 400 करोड़ का होगा बजट

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
SS RAJMOLI

एस एस राजामौली अपनी आगामी फिल्म के कई हिस्सों की शूटिंग उत्तराखंड में करने जा रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक फिल्म का बजट 400 करोड़ का बताया जा रहा है। उत्तराखंड में पिछले कई सालों से बड़ी बड़ी फिल्मों की शूटिंग हुई है। उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों को फिल्म में दर्शाने के लिए कई निर्देशक उत्तराखंड को चुनते है। इससे उत्तराखंड के कलाकारों को भी अपनी योग्यता दिखाने का अवसर मिल जाता है।

उत्तराखंड में करेंगे फिल्म की शूटिंग

जाने माने निर्देशक एस एस राजामौली की फिल्म आरआरआर देश में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में मशहूर है। अब जानकारी मिल रही है की एसएस राजामौली एक बिग बजट फिल्म बना रहे है। जिसके लिए वह उत्तराखंड में फिल्म की शूटिंग करेंगे। खबरों की माने तो अगस्त माह में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। फिल्म के लिए वह कई लोकेशन भी देख चुके हैं।

300 से 400 करोड़ का बताया जा रहा बजट

बता दें की पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यकाल के दौरान एस एस राजामौली उत्तराखंड आए थे। राज्य सरकार द्वारा निर्देशक को लोकेशन दिखाने के लिए खास व्यवस्था भी की गई थी। जहां उन्होंने कई लोकेशन देखी। जिसमें देहरादून, मसूरी, ऋषिकेश और हरिद्वार जैसी जगह शामिल है।

मिली जानकारी के मुताबिक फिल्म का एक बड़ा हिस्सा उत्तराखंड में ही शूट होगा। फिल्म का बजट 300 से 400 करोड़ तक होगा। हालांकि अभी इस फिल्म के मुख्य किरदारऔर फिल्म के नाम की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी का कहना है की फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड में होने से यहां के कलाकार को भी फिल्म में अभिनय करने का मौका मिलता है। उत्तराखंड में शूटिंग करने वालों को सरकार की तरफ से हर संभव सहायता दी जाएगी।

देवभूमि की वादियों को फिल्म में दर्शाना चाहते हैं राजामौली

आपको बता दें की हाल ही में एस एस राजामौली की फिल्म आरआरआर के गाने नाटू नाटू को ऑस्कर अवार्ड मिला। राजामौली इससे पहले भी बिग बजट फिल्म बना चुके है। आरआरआर और बाहुबली जैसी फिल्में बनाकर उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कई सारे रिकॉर्ड तोड़े है। अब वह उत्तराखंड की वादियों को अपनी फिल्म में दर्शाना चाहते है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।