Entertainment : Oscar 2024: बेस्ट फिल्म से बेस्ट एक्टर तक, ऑस्कर्स में छायी Oppenheimer, मूवी ने ये अवॉर्ड किए अपने नाम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Oscar 2024: बेस्ट फिल्म से बेस्ट एक्टर तक, ऑस्कर्स में छायी Oppenheimer, मूवी ने ये अवॉर्ड किए अपने नाम

Uma Kothari
3 Min Read
OSCARS 2024

Oscar Awards 2024: दुनिया का प्रेस्टिजियस अवॉर्ड यानी ऑस्कर अवॉर्ड की आज अनाउंसमेंट हो गई है। 96वे ऑस्कर अवॉर्ड में फिल्ममेकर क्रिस्टोफर नोलन की ‘ओपेनहाइमर'(Oppenheimer) छा गई। फिल्म 13 अवार्ड्स के लिए नॉमिनेट हुई थी। जिसमें से मूवी ने साथ अवार्ड्स जीत लिए। ऐसे में चलिए जानते है की ‘ओपेनहाइमर’ ने किस कैटेगरी में अवॉर्ड अपने नाम किया है।

oppenheimer

ऑस्कर में Oppenheimer बनी बेस्ट फिल्म

हॉलीवुड डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की ’ओपेनहाइमर’(Oppenheimer) को इस साल के ऑस्कर में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला है। बेस्ट फिल्म की कैटेगिरी में ओपेनहाइमर’के साथ ‘अमेरिकन फिक्शन’, ‘बॉर्बी’, ‘एनॉटमी ऑफ अ फॉल’, ‘द होल्डोवर्स’, ‘किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून’, ‘मैस्ट्रो’, ‘द जोन ऑफ इंट्रेस्ट’, ‘पास्ट लाइव्स’, ‘पुअर थिंग्स’ औरजैसी फिल्में नॉमिनेट थी। इन सभी को हराकर ’ओपेनहाइमर’ ने ये ये अवॉर्ड हासिल किया।

क्रिस्टोफर नोलन को मिला बेस्ट डायरेक्टर

क्रिस्टोफर नोलन को फिल्म ’ओपेनहाइमर’ के लिए बेस्ट डायरेक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड दिया गया। ऑस्कर्स में डायरेक्टर का ये पहला अवॉर्ड है। बेस्ट डायरेक्टर की कैटेगिरी में ‘एनॉटमी ऑफ ए फॉल’ के डायरेक्टर जस्टिन ट्रीट, ‘किलर्स ऑफ फ्लॉवर मून’ के डायरेक्टर मार्टिन स्कॉर्सेसी, ‘पुअर थिंग्स’ के निर्देशक यॉर्गोस लेंथीमॉस और ‘द जोन ऑफ इंटरेस्ट’ के डायरेक्टर जोनाथन ग्लैजर नॉमिनेट थे। ऐसे में इन् सब हराकर नोलन ने ये अवॉर्ड अपने नाम किया।

Cillian murphy को मिला बेस्ट एक्टर

इसके साथ ही फिल्म ’ओपेनहाइमर’ में मुख्य भूमिका निभाने वाले सिलियन मर्फी (Cillian murphy) को बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। इस फिल्म में उनके शानदार एक्टिंग के लिए उन्हें ये सम्मान मिला है। इस कैटेगिरी में मैस्ट्रो’ के बार्डली कूपर, ‘रस्टिन’ एक्टर कोलमैन डोमैनिगो,’अमेरिकन फिक्शन’, ‘द होल्डोवर्स’ स्टार पॉल जिआमट्टी और के जैफरी राइट भी नॉमिनेटेड थे।

रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने जीता बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर

’ओपेनहाइमर’ में रॉबर्ट डाउनी जूनियर को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड भी मिला। इसके अलावा ’ओपेनहाइमर’ को कई कैटेगिरी में अवॉर्ड मिला है।

फिल्म ने बेस्ट ओरजिनल सॉन्ग स्कोर, बेस्ट फिल्म एडिटिंग, बेस्ट सिनेमैटोग्राफी कैटेगिरी में भी ऑस्कर अवॉर्ड से नवाज़ा गया है। बता दें की फिल्म ने $1 बिलियन से ज्यादा का कलेक्शन किया है। ऑस्कर्स से पहले इस फिल्म बाफ्टा अवॉर्ड, गोल्डन ग्लोब्स और क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स में भी जीत हासिल की है।

Share This Article