Highlight : बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे अत्याचार का विरोध, गांधी पार्क में हिंदुओं ने किया प्रदर्शन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे अत्याचार का विरोध, गांधी पार्क में हिंदुओं ने किया प्रदर्शन

Yogita Bisht
2 Min Read
बांग्लादेश

बांग्लादेश में हिंदू समाज सहित तमाम अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ रविवार को गांधी पार्क में हिंदुओं ने प्रदर्शन किया। सभी धर्मों के संतों ने प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा वसुधैव कुटुंबकम् की भावना रखने वाले भारत देश का हिंदू समाज आज बांग्लादेश के सभी अल्पसंख्यक वर्ग के साथ खड़ा है।

अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ किया प्रदर्शन

ऊधम सिंह नगर जिले के दिनेशपुर में आज बांग्लादेश में हिंदू समाज सहित तमाम अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ हिंदुओं ने प्रदर्शन किया। भारत सरकार से मांग की है भारत सरकार से पड़ोसी देश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा की घटनाओं को रोकने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की गई।

बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग

मानवाधिकार मंच के तत्वाधान में गांधी पार्क में हिंदुओं की विशाल महासभा का आयोजन संयोजक समरपाल नेतृत्व में किया गया। इसमें काफी संख्या में हिंदू समाज के महिलाओं, पुुरुषों, युवाओं के साथ बच्चों ने भी प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि देश में राजनीति करने वालों ने इंसान को जाति धर्म में बांटकर नफरत फैलाने का काम किया।

कार्यक्रम में रुद्रपुर के विधायक शिव अरोरा, पूर्व कैबिनेट मंत्री गदरपुर के विधायक अरविंद पांडे, राज्य मंत्री उत्तम दत्ता भाजपा संगठन मंत्री विकास शर्मा वरिष्ठ भाजपा नेता भारत भूषण चुघ और विश्व हिंदू परिषद और राष्ट्रीय स्वयंसेवा संघ एवं भाजपा के तमाम वरिष्ठ कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्र में हिंदूवादी लोग पहुंचे। सभी ने इस मामले में काफी आक्रोश व्यक्त किया।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।