समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लेकर जारी सियासी भूचाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। व्यक्तिगत स्तर पर नेता सामने आकर यूसीसी का विरोध या समर्थन में बयानबाजी कर रहे हैं। वहीं हरीश रावत ने भी यूसीसी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। हरदा ने धामी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार यूसीसी को टोटके के रूप में इस्तेमाल करने का काम कर रही है।
विपक्ष ने साधा धामी सरकार पर निशाना
कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में कांग्रेसियों ने मंगलवार को बैठक का आयोजन किया। जिसमें समान नागरिक कानून (यूसीसी) पर चर्चा की गई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने सीएम धामी पर तंज कसते हुए कहा कि केंद्र में यूनिफॉर्म सिविल कोड आने के बाद तैयार ड्राफ्ट कोई महत्व नहीं रखता है।
UCC को टोटके के रूप में किया जा रहा इस्तेमाल
हरदा ने आगे कहा जिस ड्राफ्ट का कोई कानूनी अर्थ नहीं है। उस पर चर्चा भी नहीं होनी चाहिए। इस कानून का संवैधानिक रूप से कोई अर्थ नहीं है। धामी सरकार इस कानून को केवल टोटके के रूप में इस्तेमाल कर जनता को बेवकूफ बनाने का काम कर रही है।