Nainital : विधानसभा सत्र को लेकर विपक्ष ने कसी कमर, इन मुद्दों पर घेरने की तैयारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

विधानसभा सत्र को लेकर विपक्ष ने कसी कमर, इन मुद्दों पर घेरने की तैयारी

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
YASHPAL ARYA

उत्तराखंड विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र 21 अगस्त को गैरसैंण में आयोजित होने जा रहा है. जिसको लेकर विपक्ष ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है.

विधानसभा सत्र को लेकर विपक्ष ने कसी कमर

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि विधानसभा सत्र पूरे साल भर में मात्र 12 दिन का ही होता है. जबकि विधानसभा सत्र की बड़ी अवधि होनी चाहिए. इस बार का विधानसभा सत्र सिर्फ तीन दिन का है. जिसमें पहले दिन शोक संवेदना व्यक्त की जाएगी. जिसके बाद केवल दो दिन का समय बचेगा. इन दो दिन में ही अनुपूरक बजट भी आना है. जिसके बारे में रह्या के वित्त मंत्री को कोई जानकारी तक नहीं है.

विपक्ष ने किए 500 सवाल तैयार

नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसा पहली बार देखने को मिला है जब अनूपूरक बजट आ रहा है और वित्त मंत्री को इसकी कोई जानकारी नहीं है. आर्य ने कहा यह पूरी तरह से विरोधाभास है. उन्होंने बताया 500 सवाल सिर्फ विधायकों द्वारा विधानसभा सत्र के लिए तैयार किए गए हैं. उसके लिए भी समय काफी कम है. इस बार के विधानसभा सत्र में बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार और बिगड़ती कानून व्यवस्था के साथ ही कई महत्वपूर्ण विषय है जिनको सदन में जोर शोर से उठाया जाएगा.

सत्र की अवधि पर उठाए सवाल

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने समय की अवधि को लेकर कहा कि दो दिन में इन सभी विषयों पर चर्चा होना संभव नहीं है. सोमवार का दिन मुख्यमंत्री का होता है और मुख्यमंत्री के पास 40 विभाग हैं. उसका जवाब भी मुख्यमंत्री को देना होता है लेकिन आज तक कभी सवालों का जवाब विपक्ष को नहीं मिला है. जो बहुत बड़ी विडंबना है. सिर्फ सदन को चलाना मात्र एक खाना पूर्ति है. जबकि सदन को काफी लंबा चलना चाहिए.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।