National : 'बीजेपी के दफ्तर से तैयार किया एग्जिट पोल', विपक्ष को आंकड़ों पर भरोसा नहीं, जानें क्या कहा नेताओं ने   - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

‘बीजेपी के दफ्तर से तैयार किया एग्जिट पोल’, विपक्ष को आंकड़ों पर भरोसा नहीं, जानें क्या कहा नेताओं ने  

Renu Upreti
2 Min Read
Opposition does not trust exit polls
Opposition does not trust exit polls

एग्जिट पोल में एनडीए की जीत के बाद विपक्ष ने इसे नकारा है। कांग्रेस ने शनिवार को बड़ा दावा करते हुए कहा कि एग्जिट पोल पीएम मोदी द्वारा रचे गए हैं लेकिन असल में परिणाम कुछ और होंगे।

एग्जिट पोल में कहा गया है कि एनडीए तमिलनाडु और केरल में खाता खोल सकता है। बिहार, हरियाणा, राजस्थान और हरियाणा जैसे राज्यों में इसकी सीटों में गिरावट देखी जा सकती है। हालांकि कर्नाटक के सीएम ने भी एग्जिट पोल में भरोसा नहीं होने की बात कही है।

टीएमसी ने खारिज किया एग्जिट पोल

उधर, पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों के बारे में एग्जिट पोल को खारिज करते हुए टीएमसी ने कहा कि उसे लोगों के जनादेश पर विश्वास है। ज्यादातर एग्जिट पोल में अनुमान लगाया गया है कि राज्य में बीजेपी को टीएमसी से ज्यादा सीटें मिलेंगी। टीएमसी के नेता शांतनु सेन ने दावा किया है कि टीएमसी राज्य में 30 से ज्यादा लोकसभा सीटें जीतेगी।

बीजेपी के दफ्तर से तैयार किया एग्जिट पोल

वहीं आप पार्टी के सांसद संजय सिंह ने एग्जिट पोल को पूरी तरह से नकार दिया है। उन्होनें साफ कहा कि एग्जिट पोल बीजेपी के दफ्तर से तैयार किया गया है। उन्होनें कहा कि लोग इन आंकड़ों पर हंस रहे हैं। उन्होनें इसे मोदी सरकार का एग्जिट पोल बताया है। उन्होनें कहा कि जो जनता का एग्जिट पोल है उसमें इंडिया गठबंधन को 295 से ज्याद सीट मिलेगी।

Share This Article