Haridwar : खानपुर विधायक उमेश कुमार के दफ्तर पर नकाबपोशों ने की फायरिंग, CCTV में कैद हुई घटना - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

खानपुर विधायक उमेश कुमार के दफ्तर पर नकाबपोशों ने की फायरिंग, CCTV में कैद हुई घटना

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
खानपुर विधायक उमेश कुमार के दफ्तर पर नकाबपोशों ने की फायरिंग

हरिद्वार के खानपुर विधायक उमेश कुमार के रुड़की में स्थित कैंप कार्यताल के बाहर नकाबपोश बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की. जिससे वहां मौजूद कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई. ये पूरी घटना कार्यालय के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

खानपुर विधायक उमेश कुमार के दफ्तर पर फायरिंग

घटना बीते गुरुवार सुबह तड़के की है. जानकारी के अनुसार बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने खानपुर विधायक उमेश कुमार के रुड़की में स्थित कैंप कार्यालय में कई राउंड हवाई फायरिंग की. इस दौरान वहां मौजूद कर्मचारियों में दहशत फैल गई. कर्मचारियों ने फायरिंग की सूचना विधायक और हरिद्वार पुलिस को दी.

CCTV में कैद हुई घटना

सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और सीसीटीवी खंगाले. सीसीटीवी में बदमाश फायरिंग करते हुए कैद हो गए. पुलिस फिलहाल आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है. मामले को लेकर विधायक के निजी सचिव जुबैर काजमी की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है.

https://twitter.com/KUttarakhand/status/1895361399695814739

आरोपियों की तलाश जारी

मामले को लेकर एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी की मदद से जल्द नकाबपोश बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा. एसपी ने जल्द मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया है.

चैंपियन के समर्थकों पर गहरा रहा शक

26 जनवरी को पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन ने अपने समर्थकों के साथ उमेश कुमार के दफ्तर में घुसकर फायरिंग की थी. जिसके बाद से चैंपियन पुलिस हिरासत में है. चैंपियन के जेल जाने के बाद से दोनों के समर्थकों के बीच सोशल मीडिया पर जुबानी जंग जारी थी. ऐसे में फायरिंग का शक चैंपियन के समर्थकों पर भी गहरा रहा है. हालांकि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।