Dehradun : ऑनलाइन ट्रेडिंग ने छात्र को बनाया चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ऑनलाइन ट्रेडिंग ने छात्र को बनाया चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
Online trading made a student a thief, police arrested him

देहरादून पुलिस ने परीक्षा केन्द्र के बाहर रखे मोबाइल फोन का सफाया करने वाले आरोपी को अरेस्ट कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. युवक ने ऑनलाइन ट्रेडिंग में हुए भारी नुकसान की भरपाई करने के चोरी की घटना को अंजाम दिया था.

निजी शिक्षण संस्थान से फोन चुराने वाला छात्र अरेस्ट

पुलिस को मंगलवार को नंदिनी किशोर ने तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया कि 16 दिसंबर को एक निजी शिक्षण संस्थान में परीक्षा देने आई थी. इस दौरान उन्होंने अपना बैग परीक्षा केन्द्र के बाहर रखा गया था. जिसमें से अज्ञात चोर द्वारा बैग से मोबाइल फोन चोर कर लिया. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.

पुलिस की टीम ने घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने शुरू किए. जिसमें एक संदिग्ध युवक व्यक्ति बैगों के आस-पास घूमता हुआ दिखाई दिया. आरोपी की पहचान सोफियान हुसैन पुत्र मुशब्बर हुसैन के रूप में हुई. पुलिस ने सोफियान को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की. आरोपी ने बताया कि वो एक निजी शिक्षण संस्थान का छात्र है.

ऑनलाइन ट्रेडिंग में हुआ था भारी नुकसान

16 दिसंबर को वो अपने दोस्तों को उक्त शिक्षण संस्थान में परीक्षा के लिये छोडने गया था. इस दौरान उसे परीक्षा केन्द्र के बाहर कुछ बैग रखे दिखाई दिए. आरोपी को ऑनलाइन ट्रेडिंग में बहुत घाटा हो गया था, जिसकी भरपाई करने के लिये उसने बहार रखे बैगों से मोबाइल फोन चोरी कर लिए. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने उसके दोस्त के फ्लेट में रखे फोन बरामद कर लिए हैं.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।