National : नक्सलियों से मुठभेड़ में एक सब इंस्पेक्टर शहीद, 4 नक्सली ढेर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

नक्सलियों से मुठभेड़ में एक सब इंस्पेक्टर शहीद, 4 नक्सली ढेर

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
appnu uttarakhand news

appnu uttarakhand newsछत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें सुरक्षाबलों ने 4 नक्सली मार गिराया। वहीं इस दौरान एक सब इंस्पेक्टर भी शहीद हो गए। मामला एनकाउंटर मानपुर पुलिस स्टेशन सीमा के अंदर परधोनी गांव का है।

राजनांदगांव के एएसपी नक्सल ऑपरेशन जीएन बघेल के अनुसार नक्सलियों के पास से एक एके-47 राइफल, एक एसएलआर हथियार और दो .315 बोर राइफल बरामद हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजनांदगांव के नक्सल प्रभावित मदनवाड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पुलिस की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई। इसमें चार नक्सली ढेर हो गए जबकि सब-इंस्पेक्टर श्याम किशोर शर्मा शहीद हो गए।

एएसपी ने बताया कि इनपुट मिलने पर देर शाम पुलिस की टीम जंगलों में सर्चिंग के लिए निकली थी। जहां घात लगाए बैठे नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। वहीं जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने चार नक्सलियों को ढेर कर दिया। वहीं इस दौरान एक एसआई को गोली लग गई जिससे उनकी मौत हो गई। एएसपी बघेल ने बताया कि मुठभेड़ की सूचना पर सपोर्टिंग टीम भेजी गई।

Share This Article