National : कल लोकसभा में पेश नहीं होगा ‘वन नेशन वन इलेक्शन बिल’, कार्यसूची से हटाया - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कल लोकसभा में पेश नहीं होगा ‘वन नेशन वन इलेक्शन बिल’, कार्यसूची से हटाया

Renu Upreti
1 Min Read
'One Nation One Election Bill' will not be presented in Lok Sabha tomorrow

लोकसभा में कल यानी सोमवार को वन नेशन वन इलेक्शन बिल पेश नहीं होगा। संशोधित कार्यसूची से इसे हटा दिया गया है। हालांकि अभी कारण स्पष्ट नहीं किया गया है कि सोमवार को बिल न लाने का फैसला क्यों किया और यह बिल अब किस दिन लाया जाएगा?

माना जा रहा है कि सोमवार और मंगलवार को राज्यसभा में संविधान पर चर्चा होना ही, जहां विपक्ष सभापति के खिलाफ आक्रामण है और अविश्वास प्रस्ताव लाया है। सरकार और बीजेपी भी कांग्रेस और विपक्ष पर आक्रामक होगी तो माना जा रहा है कि उस चर्चा से ध्यान ना भटकाने के लिए बिल को सोमवार की कार्यसूची से हटाया गया है। साथ ही गृहमंत्री अमित शाह भी सोमवार को तीन बजे तक रायपुर में है।

12 दिसंबर को हुआ था पेश बिल

अब संभावना जताई जा रही है कि मंगलवार या बुधवार को लोकसभा में पेश किया जा सकता है। संसद का शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर को समाप्त होगा। मोदी कैबिनेट ने 12 दिसंबर को ‘वन नेशनल वन इलेक्शन’ बिल को मंजूरी दी थी। विधेयक में 2034 के बाद एक साथ चुनाव कराने का प्रस्ताव है। सरकार ने बिल का मसौदा लोकसभा सदस्यों को भेज दिया है।

Share This Article