Big News : UKSSSC पेपर लीक मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, संपत्ति जब्त की होगी कार्यवाही - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

UKSSSC पेपर लीक मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, संपत्ति जब्त की होगी कार्यवाही

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
UKSSSC आरोपी गिरफ्तार

यूकेएसएससी परीक्षा पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने एक और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। 2020-21 स्नातक स्तरीय भर्ती घोटाले में अभी तक 44 आरोपियों की गिरफ़्तारी हो चुकी है। आरोपित की पहचान रूपेंद्र जयसवाल के रूप में हुई है।

संपत्ति जब्त की होगी कार्यवाही

मिली जानकारी के अनुसार आरोपित आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशन कंपनी के मालिक राजेश चौहान का परिचित था। बताया जा रहा है कि रूपेंद्र ने ही पेपर आउट करवाया था। आरोपित ने राजेश चौहान से पेपर लेकर नकल गिरोह के सरगना सादिक मूसा को दिया था। रूपेंद्र लंबे समय से फरार चल रहा था। जिसके बाद पुलिस की टीम ने आरोपी रूपेंद्र जयसवाल पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था।बताया जा रहा है की आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर लगा कर उसकी संपत्ति जब्त करने के लिए कार्यवाही की जाएगी।

विपक्ष ने सरकार को घेरा

बता दे एसटीएफ की टीम ने यूकेएसएससी परीक्षा पेपर लीक मामले में अभी तक 44 आरोपियों की गिरफ़्तारी कर ली है। वहीं दूसरी तरफ पेपर लीक मामले को लेकर विपक्ष सरकार को घेरती हुई मनेजर आ रही है। बागेश्वर में पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने पेपर लीक मामले को लेकर कहा कि उत्तराखंड राज्य में लोकतंत्र पटरी से उतर गया है। पेपर लीक के मामले में युवा प्रदर्शन कर रहे हैं। और सरकार उन पर लाठीचार्ज करवा रही हैं।सरकार सीबीआइ जांच से पीछे क्यों हट रही है। इसका मतलब सरकार पेपर लीक मामले में फंस रही है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।