यमुनोत्री धाम की यात्रा के दौरान एक बुजुर्ग श्रद्धालु की मौत की खबर सामने आ रही है। यमुनोत्री यात्रा के दौरान मरने वालों की संख्या 20 हो गई है। जबकि चारधाम यात्रा पर अभी तक 82 श्रद्धालु अपनी जान गंवा चुके हैं।
यमुनोत्री धाम की यात्रा के दौरान एक श्रद्धालु की मौत
जानकारी के अनुसार बुधवार को जानकीचट्टी यमुनोत्री पैदल मार्ग पर परमार गनपत सिंह रतन (69) की अचानक तबियत बिगड़ गई और वो बेहोश हो गए। आनन-फानन में एसडीआरएफ के जवान उन्हें लेकर जानकीचट्टी अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
82 पहुंची मृतकों की संख्या
राज्य आपदा परिचालन केंद्र के मुताबिक अभी तक सबसे ज्यादा मौत केदारनाथ धाम की यात्रा के दौरान हुई है। बता दें केदारनाथ धाम की यात्रा के दौरान 38 यात्रियों की मौत हो चुकी है। जबकि अभी तक चारों धाम में 82 यात्रियों की मौत हो चुकी है।