Highlight : दर्दनाक कार हादसे में एक की मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

दर्दनाक कार हादसे में एक की मौत

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
breaking uttrakhand news
breaking uttrakhand newsचमोली :  लक्ष्मोली के पास एक कार अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर नीचे अलकनंदा नदी किनारे जा गिरी। दुर्घटना में घायल पत्नी की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। जबकि पति का बेस अस्पताल श्रीनगर में उपचार चल रहा है।
 बताया जा रहा है कि रविवार को वो दिल्ली से अपने गांव लुनेठ पौड़ी लौट रहे थे। शाम लगभग चार बजे बदरीनाथ हाईवे पर लक्ष्मोली से पहले उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई। कार लुढ़कर सीधे अलकनंदा नदी में जा गिरी।
दुर्घटना की खबर पाते ही आसपास के लोगों ने तुरंत कीर्तिनगर और देवप्रयाग से बचाव दल बुलाया। घायलों को किसी तरह से सड़क तक लाया गया। तहसीलदार एसएस कठैत ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार में लुनेठ निवासी सुमन देव (52) पुत्र पीतांबर दत्त और परमेश्वरी देवी (50) पत्नी सुमन सवार थे।
Share This Article