National : Assam: दीमा हसाओ में कोयला खदान से निकाला एक शव, 8 श्रमिक अभी भी फंसे, बचाव अभियान तेज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Assam: दीमा हसाओ में कोयला खदान से निकाला एक शव, 8 श्रमिक अभी भी फंसे, बचाव अभियान तेज

Renu Upreti
2 Min Read
One dead body taken out from coal mine in Dima Hasao, 8 workers still trapped

असम के पास दीमा हसाओ जिले में सोमवार को कोयला खदान में पानी भरने के बाद नौ श्रमिक फंसे हुए थे। जिसमे से बचान अभियान के दौरान अक शव को बरामद कर लिया गया है। खदान में अभी भी आठ श्रमिक फंसे हुए हैं। सेना, असम राइफ्लस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमों ने बचाव अभियान तेज कर दिया है।

खदान से एक शव किया बरामद

बता दें कि दीमा हसाओ जिले के उमरंगसो के तीन किलो क्षेत्र में कोयला खदान में सोमवार को 300 फीट गहरे खदान में अचानक पानी भर गया था। इस खदान में नौ श्रमिक फंस गए थे। इसके बाद भारतीय सेना और स्थानीय अधिकारियों की संयुक्त टीम ने त्वरित और प्रभावी तरीके से बचाव अभियान की शुरुआत की। मंगलवार शाम को बचाव अभियान को रोक दिया गया था। बुधवार सुबह फिर से इसे शुरु किया गया। इसके बाद बचाव टीमो ने खदान से एक शव बरामद किया है।

अचानक भरने लगा था पानी- श्रमिक

खदान में काम करने वाले एक श्रमिक ने मीडिया रिपोर्ट में बताया कि मेरा भाई भी खदान में फंसा हुआ है। खदान में अचानक लोगं ने चिल्लाना शुरु कर दिया कि पानी भर रहा है। 30-35 लोग बाहर आ गए और 15-16 लोग फंस गए।

पानी निकालने के लिए मंगाया वाटरिंग पंप

खदान में भरे पानी को निकालने के लिए वाटरिंग पंप मंगाया गया है। सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि बचाव अभियान जोरों पर है। सेना और एनडीआरएफ के गोताखोर खदान में उतर चुके हैं। नौसेना के जवान मौके पर हैं और उनके बाद गोता लगाने की अंतिम तैयारियां कर रहे हैं। इस बीच एसडीआरएफ के डी- -वाटरिंग पंप उमरंगशु से घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। ओएनजीसी के डी-वाटरिंग पंप को कुंभीग्राम में एमआई-17 हेलीकॉप्टर पर लोड किया गया है।   

Share This Article