विश्व योग दिवस (International Yoga Day) 21 जून को इस साल आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चे भी योगासन सीखेंगे. योग दिवस के आयोजन को लेकर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने सोमवार को विधानसभा सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं.
योग दिवस पर आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी योग सीखेंगे बच्चे
बैठक के बाद खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि बचपन से ही बच्चों की दिनचर्या में योग को शामिल करना जरूरी है. इसके लिए सभी अभिभावकों को और समाज को जागरूक होना होगा. उन्होंने कहा कि योग दिवस (yoga day) से एक सप्ताह पहले ही आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को उनके लिए उपयुक्त योगासन सिखाए जाएंगे.
मंत्री ने बताया कि इस साल योग दिवस पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, खेल विभाग और युवा कल्याण विभाग मिलकर एक आयोजन करने जा रहे हैं. इसमें आम लोगों के अलावा, स्पोर्ट्स कॉलेज के छात्र, शिशु सदनों के बच्चे, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां और उनके बच्चे शामिल होंगे. अलग-अलग उम्र के लोगों के लिए उपयोगी योगासन उन्हें प्रशिक्षित ट्रेनर द्वारा कराए जाएंगे.
मानसखंड खेल परिसर में राज्य स्तरीय आयोजन की हो रही तैयारी
बैठक में 23 जून को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस (International Olympic Day) के अवसर पर राज्य स्तरीय आयोजनों की रूपरेखा की भी समीक्षा की गई. खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि गौलापार के मानसखंड खेल परिसर में राज्य स्तरीय आयोजन की तैयारी की जा रही है.