Big News : बद्रीनाथ के कपाट खुलने पर पीएम मोदी के नाम से हुई पहली पूजा, सीएम धामी ने श्रद्धालुओं को दी शुभकामनाएं - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बद्रीनाथ के कपाट खुलने पर पीएम मोदी के नाम से हुई पहली पूजा, सीएम धामी ने श्रद्धालुओं को दी शुभकामनाएं

Yogita Bisht
2 Min Read
Panch Badri, पंच बद्री, पंच बदरी, बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तारीख, बद्रीनाथ मंदिर के कपाट, badrinath dham

बद्रीनाथ धाम के कपाट आज बर्फबारी के बीच भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं। इस पावन अवसर के हजारों यात्री साक्षी बने। कपाट खुलने के बाद आज धाम में पहली पूजा पीएम मोदी के नाम से की गई।

बद्रीनाथ के खुले कपाट पीएम मोदी के नाम से हुई पहली पूजा

बद्रीनाथ धाम के कपाट आज सुबह सात जबकर 10 मिनट पर शुभ मुहूर्त पर खोल दिए गए हैं। इस दौरान धाम में हजारों श्रद्धालु मौजूद थे। धाम के कपाट खुलने के बाद प्रधानमंत्री मोदी के नाम से धाम में पहली पूजा की गई। इस अवसर पर बद्रीनाथ मंदिर को 15 कुंतल फूलों से सजाया गया।

सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

कपाट खुलने के शुभ अवसर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने समस्त श्रद्धालुओं को अपनी शुभकामनाएं प्रदान की हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा के सकुशल संचालन हेतु राज्य सरकार ने तमाम व्यवस्थाएं की हैं। कपाट खुलने के दौरान सीएम धामी के निर्देशों पर यात्रियों के स्वागत में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। जिस से श्रद्वालु गदगद हो उठे।

बैकुंठ धाम में अन्य तीर्थ व पर्यटक स्थलों में भी जुटने लगे लोग

बद्रीनाथ मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही भू-बैकुण्ठ धाम के आसपास तप्तकुण्ड, नारद कुण्ड, शेष नेत्र झील, नीलकण्ठ शिखर, उर्वशी मन्दिर, ब्रह्म कपाल, माता मूर्ति मन्दिर तथा देश के प्रथम गांव माणा, भीमपुल, वसुधारा जल प्रपात एवं अन्य ऐतिहासिक व दार्शनिक स्थलों पर भी श्रद्वालुओं एवं पर्यटकों की भीड़ जुटने लगी है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।