National : साल के आखिरी दिन पीएम मोदी ने की ‘मन की बात’, अब रुकने वाले नहीं, जानें और क्या कहा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

साल के आखिरी दिन पीएम मोदी ने की ‘मन की बात’, अब रुकने वाले नहीं, जानें और क्या कहा

Renu Upreti
2 Min Read
On the last day of the year, PM Modi did 'Mann Ki Baat', not going to stop now, know what else he said

आज साल का आखिरी रविवार और साल का आखिरी दिन है। साल 2023 कुछ ही घंटो में खत्म हो जाएगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल के आखिरी दिन अपने रेडियो कार्यक्रम से मन की बात कार्यक्रम के जरिए लोगों से हुए रूबरु हुए। मन की बात कार्यक्रम का यह 108वां एपिसोड प्रसारित किया गया जिसमे साल 2023 के आखिरी दिन पीएम मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी और कुछ नई और रोचक बातें भी साक्षा की।

क्या कहा पीएम मोदी ने

पीएम मोदी ने कहा, इस मन की बात के लिए मैंने आपसे फिट इंडिया के बारे में इनपुट भेजने का अनुरोध किया था। आपकी प्रतिक्रिया से मुझे बहुत खुशी हुई। स्टार्टअप्स ने भी मुढे नमो ऐप पर कई सुझाव भेजे हैं। उन्होनें अपने अनूठे प्रयासों के बारे में बात की। भारत के प्रयासों के कारण, 2023 को अंतरराष्ट्रीय मिलेट ईयर के रुप में मनाया गया है।

एथलीटों ने खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया

पीएम मोदी ने कहा कि, इस साल हमारे एथलीटों ने खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हमारे एथलीटों ने एशियन गेम्स में 107 मेडल और एशियन पैरा गेम्स में 111 मेडल जीते। क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया। अब 2024 में पेरिस ओलंपिक का आयोजन होगा जिसके लिए पूरा देश एथलीटों को प्रोत्साहित कर रहा है।

नए साल की शुभकामनाएं दीं

भारत का इनोवेशन हब बनना इस बात का प्रतीक है कि हम रूकने वाले नहीं है। 2015 में हम ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स पर 81वें स्थान पर थे। आज हमारी रैंक 40वीं है। वहीं पीएम मोदी ने 108वें मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दीं और अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर और उसके प्राण प्रतिष्ठा का भी जिक्र किया।

TAGGED:
Share This Article