Char Dham Yatra : Char Dham Yatra News : CM के निर्देश पर चारधाम यात्रा के लिए तीन अधिकारियों की तैनाती, इन्हें सौंपी जिम्मेदारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Char Dham Yatra News : CM के निर्देश पर चारधाम यात्रा के लिए तीन अधिकारियों की तैनाती, इन्हें सौंपी जिम्मेदारी

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
CM DHAMI

प्रदेश में सुगम, सुरक्षित, सुलभ और सुव्यवस्थित चारधाम यात्रा के दृष्टिगत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर शासन ने चारधाम क्षेत्र में आने वाले तीनों जनपदों में सचिव स्तर के तीन अधिकारियों की तैनाती की है। मुख्यमंत्री ने रविवार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से चार धाम यात्रा को लेकर मिली अपडेट के बाद ये फैसला लिया।

इन अधिकारियों को सौंपी चारधाम यात्रा की जिम्मेदारी

सीएम धामी ने तीन अधिकारियों की नियुक्ति के निर्देश दे दिए हैं। सीएम के निर्देशों के क्रम में शासन ने सचिव डॉ. आर राजेश कुमार को रुद्रप्रयाग, एसएन पांडेय को चमोली और डॉ रंजीत कुमार सिन्हा को उत्तरकाशी में यात्रा व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दी है। यह तीनों अफ़सर संबंधित जिलों के जिलाधिकारी से फीडबैक लेकर शासन स्तर पर सुगम, सुरक्षित और सुव्यवस्थित चार धाम यात्रा संपन्न कराने की दिशा में काम करेंगे।

तीर्थयात्रियों को ना हो कोई परेशानी : CM

सीएम धामी चारधाम यात्रा संचालक में किसी प्रकार की व्यवस्था न हो इसको लेकर बीते दिनों हुई बैठक में स्पष्ट निर्देश दे चुके हैं। मुख्यमंत्री धामी ने साफ किया है कि प्रदेश में सुगम, सुरक्षित, सुलभ और सुव्यवस्थित चारधाम यात्रा सरकार की प्राथमिकता है। प्रदेश सरकार का प्रयास है कि चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो।

तीन दिनों में एक लाख से अधिक श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन

बता दें अभी तक केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री में ही तीन दिनों में एक लाख 31 हजार 898 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं, जो एक रिकॉर्ड है। इनमें 75 हजार 139 श्रद्धालु केदारनाथ और 56 हजार 759 श्रद्धालु गंगोत्री एवं यमुनोत्री में दर्शन कर चुके हैं। बद्रीनाथ धाम के कपाटोद्घाटन दिवस पर करीब 20 हजार श्रद्धालुओं के दर्शन को पहुंचने की सूचना है।

पंजीकरण आंकड़ों पर नजर डालें तो 11 मई तक केदारनाथ के लिए सर्वाधिक 8 लाख 32 हजार 681 श्रद्धालु पंजीकरण करवा चुके हैं। तीन अन्य धामों बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री सहित चारों धामों के लिए कुल 24 लाख 42 हजार 276 श्रद्धालुओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।