Champawat : CMO के आश्वासन पर खोले ग्रामीणों ने CHC के ताले, बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर थे आक्रोशित - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

CMO के आश्वासन पर खोले ग्रामीणों ने CHC के ताले, बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर थे आक्रोशित

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
CMO के आश्वासन पर खोले ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ताले

बाराकोट में सीएमओ के बाद आश्वासन पर ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ताले खोले। बता दें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था और स्टाफ के ढीले-ढाले रवैए के बाद ग्रामीणों ने बुधवार सुबह जेस्ट ब्लॉक प्रमुख नंदा बल्लभ बगौली के नेतृत्व में अस्पताल में ताले जड़ दिए थे।

CMO के आश्वासन पर खोले ग्रामीणों ने CHC के ताले

तालाबंदी की सूचना मिलने पर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के हाथ-पांव फूल गए। आनन फानन में चंपावत से सीएमओ डॉक्टर के.के अग्रवाल और बाराकोट के नायब तहसीलदार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सीएमओ ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद बाराकोट ब्लॉक प्रमुख विनीता फर्त्याल की मौजूदगी में अस्पताल का ताला खोला गया।

बैठक में दिए ये निर्देश

सीएमओ अग्रवाल ने जनप्रतिनिधियो और CHC के स्टाफ के साथ बैठक की। बैठक में सीएमओ ने कहा कि अस्पताल में सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक डॉक्टर सहित अन्य स्टाफ CHC में तैनात रहेगा। इसके अलावा डॉक्टर 24 घंटे इमरजेंसी में उपलब्ध रहेंगे। सीएमओ अग्रवाल ने दो बजे बाद फार्मासिस्ट वार्डबाय व स्टाफ नर्स को CHC में तैनात रहने के निर्देश दिए।

भविष्य में पाई गई लापरवाही तो आंदोलन किया जाएगा उग्र

मामले को लेकट जेस्ट ब्लॉक प्रमुख नंदा बल्लभ बगौली ने बताया कि सीएमओ के आश्वासन पर CHC के ताले खोल दिए गए हैं। अगर भविष्य मे अस्पताल में लापरवाही पाई गई और इमरजेंसी में डॉक्टर मरीजों के लिए उपलब्ध नहीं हुए तो फिर से उग्र आंदोलन किया जाएगा।

ये था पूरा मामला

बता दें राजकीय कन्या इंटर कॉलेज काकड़ की एक छात्रा को आवारा कुत्ते ने काट लिया। जब कॉलेज की अध्यापिकाएं छात्रा को इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर पहुंची तो अस्पताल में पर्यावरण मित्र के अलावा कोई डॉक्टर या कर्मचारी नहीं था। जिससे गुस्साए जनप्रधिनिधियों ने स्वास्थ्य केंद्र में ताले जड़ दिए थे।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।