National : Mahatma Gandhi की 76वीं पुण्यतिथि पर जानिए उनके वो विचार जो बदल सकते हैं आपकी जिंदगी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Mahatma Gandhi की 76वीं पुण्यतिथि पर जानिए उनके वो विचार जो बदल सकते हैं आपकी जिंदगी

Renu Upreti
2 Min Read
On the 76th birth anniversary of Mahatma Gandhi, know his thoughts which can change your life.
On the 76th birth anniversary of Mahatma Gandhi, know his thoughts which can change your life.

राष्ट्रपिता Mahatma Gandhi की मृत्यु 30 जनवरी 1948 को हुई थी। 30 जनवरी को बापू गांधी की पुण्यतिथि होती है। इस दिन बापू को श्रद्धांजलि दी जाती है। महात्मा गांधी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी था। गांधी जी ने अपने विचारों से विश्व के बड़े नैतिक और राजनीतिक नेताओं को भी प्रेरित किया। वे मानते थे कि किसी भी देश की सामाजिक, नैतिक और आर्थिक प्रगति शिक्षा पर ही निर्भर करती है। इसलिए उनका मानना था कि उचित शिक्षा के अभाव में चरित्र निर्माण संभव नहीं है।

महान वैज्ञानिक आइंस्टीन ने कहा था कि भविष्य की पीढ़ियों को इस बात पर यकीन करने में मुश्किल होगी कि हाड़- मांस से बना ऐसा इंसान कभी धरती पर आया था। महात्मा गांधी की 76वीं पुण्यतिथि पर आइये जानते हैं उनके आदर्श और अनमोल विचारों के बारे में, जिससे आपका जीवन प्रेरित होगा।

Mahatma Gandhi के अनमोल विचार

  • पहले वो आपको अनदेखा करेंगे

उसके बाद आप पर हसेंगे

फिर वो आपसे लड़ंगे

और तब आप जीत जाएंगे।

mahatma gandhi
  • जो बदलाव तुम दुनिया में देखना चाहते हो

वह खुद मे लेकर आओ।

mahatma gandhi
Mahatma Gandhi
  • धैर्य का एक छोटा-सा हिस्सा

एक टन उपदेश से बेहतर है

सभी धर्म एक ही शिक्षा देते हैं

बस उनके दृष्टिकोण अलग-अलग हैं।

Mahatma Gandhi के अनमोल विचार

  • कमजोर कभी क्षमाशील नहीं हो सकता है

क्षमाशीलता ताकतवर की निशानी है

हमें इस तरह जीना चाहिए, जैसे हम कल ही मरने वाले हैं

हमें इस तरह सीखना चाहिए, जैसे हम वर्षों जीवित रह सकते हैं।

Share This Article