Dehradun : 26 जनवरी को देहरादून पुलिस का ये रुट प्लान देखकर ही निकलें घर से, वरना होगी परेशानी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

26 जनवरी को देहरादून पुलिस का ये रुट प्लान देखकर ही निकलें घर से, वरना होगी परेशानी

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
route diversion

route diversion

 

देहरादून : गणतंत्र दिवस(26 जनवरी) के मौके पर देहरादून स्थितृ परेड ग्राउंड में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के चलते परेड ग्राउंड के आसपास का इलाका जीरो जोन रहेगा। कार्यक्रम के दौरान परेड ग्राउंड के चारो ओर सभी वाहनों, ठेलियों और रेहड़ियों का प्रवेश पूर्ण रूप से बैन रहेगा। वीआइपी और अधिकारी ईसी रोड, सर्वे चौक से रोजगार तिराहा से कान्वेंट तिराहे की ओर जाते ही दायें तरफ मुख्य गेट संख्या एक से प्रवेश करेंगे।

ये रुट रहेगा डायवर्ट

परेड में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों, आर्मी, पैरामिलिट्री, पुलिस, होमगार्ड व पत्रकारों के चौपहिया वाहनों को पेवेलियन ग्राउंड व दोपहिया वाहन फारेस्ट कालेज कार्यालय में पार्क होंगे।

– परेड कार्यक्रम देखने के लिए सर्वे चौक, ईसी रोड की ओर से आने वाले वाहन मंगला देवी, श्रीनिवाश वेडिंग प्वाइंट और आइआरडीटीए के ग्राउंड में पार्क होंगे।

– कनक चौक से आने वाहन लार्ड वैंकटेश्वर ग्राउंड में पार्क होंगे ।

– दर्शनलाल चौक की ओर से आने वाले वाहन रेंजर्स ग्राउंड में पार्क होंगे।

विक्रमों के लिए डायवर्ट व्यवस्था

-दो नंबर रूट: रायपुर रूट के सभी विक्रम सहस्त्रधारा क्रासिंग से वापस भेजे जाएंगे।

-तीन नंबर रूट: धर्मपुर रूट के सभी विक्रम तहसील चौक से दून चौक से एमकेपी चौक की ओर से भेजे जाएंगे।

-पांच व आठ नंबर रूट: आइएसबीटी रूट व आठ नंबर कांवली रूट के सभी विक्रम रेलवे गेट से वापस भेजे जाएंगे।

-प्रेमनगर रूट के सभी विक्रम प्रभात कट से वापस भेजे जाएंगे।

-राजपुर रूट के विक्रम दिलाराम चौक से वापस राजपुर रोड पर भेजे जाएंगे।

सिटी बसों के लिए डायवर्जन व्यवस्था

-आइएसबीटी से राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बसें दर्शनलाल चौक से घंटाघर होते हुए राजपुर की ओर जाएंगी।

रिस्पना की ओर से आने वाली सिटी बसें तहसील चौक होते हुए दून चौक, एमकेपी चौक से आराघर की ओर से वापस भेजी जाएंगी।

-रायपुर रोड से प्रेमनगर जाने वाली सिटी बसें सहस्त्रधारा क्रांसिग से आइटी पार्क होते हुए घंटाघर से प्रेमनगर जा सकेंगी।

Share This Article