National : टोल टैक्स मांगने पर दबंग महिला ने टोलकर्मी महिला को बूथ में घुसकर मारा, वीडियो वायरल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

टोल टैक्स मांगने पर दबंग महिला ने टोलकर्मी महिला को बूथ में घुसकर मारा, वीडियो वायरल

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
On demanding toll tax, the domineering woman entered the booth and killed the toll worker woman.

सोशल मीडिया पर एक महिला का टोल प्लाजा पर एक महिला टोल कर्मी की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। दबंग किस्म की एक महिला टोल कर्मी के पास गई उसे गालियां दी फिर उसका मुंह पकड़ा और उससे मारपीट करने लगी, इस दौरान महिला टोल कर्मी कुर्सी से नीचे गिर गई। हालांकि टोल कर्मी ने महिला पर हाथ नहीं उठाया लेकिन उसका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह है पूरा मामला

दादरी थाना इलाके के लोहाजी टोल प्लाजा से गुजर रही एक कार से जब टोल टैक्स मांगा गया तो उसने पैसे देने से मना कर दिया और कहा कि हम यहां के लोकल है। इस बात पर जब महिला टोल कर्मी ने उनसे पहचान पत्र मांगा तो उसने देने से मना कर दिया और उस कार में बैठी महिला कार से उतकर गाली देते हुए महिला टोल कर्मी गुस्से में फिल्मी स्टाइल में गेट खोलकर बूथ के अंदर घुस गई और मारपीट करने लगी। हैरानी की बात यह रही कि किसी ने भी उस दबंग महिला को रोकने की कोशिश नहीं की। घटना का वीडियो सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हो गया और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बेबस टोलकर्मी देखती रह गई

दबंगई दिखाते हुए महिला ने पहले तो महिला टोलकर्मी से गाली गलौज की फिर उसका जबड़ा पकड़ कर उसे कुर्सी से नीचे गिरा दिया। बेबस टोलकर्मी ने मारपीट के विरोध में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और देखती रह गई। वहीं बाहर खड़े लोगों ने भी इस दौरान दबंग महिला को कोरने की कोशिश नहीं की।  

TAGGED:
Share This Article