Entertainment : OMG 2: 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के साथ जारी होगा अक्षय की फिल्म का ट्रेलर, वार्निंग के साथ होगा रिलीज़  - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

OMG 2: ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के साथ जारी होगा अक्षय की फिल्म का ट्रेलर, वार्निंग के साथ होगा रिलीज़ 

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
OMG 2

बॉलीवुड के अभिनेता अक्षय कुमार आज कल अपनी अपकमिंग फिल्म OMG 2 को लेकर चर्चा में बने हुए है। फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने अभी तक पास नहीं किया है।

फिल्म में कुछ ऐसे सीन है जिसकी वजह से लोगों की भावनाएं आहत हो सकती है। जिसकी वजह से फिल्म में सेंसर बोर्ड द्वारा 20 कट लगाए गए है। ऐसे में अब फिल्म के ट्रेलर से जुड़ी जानकारी सामने आई है।

फिल्म के ट्रेलर वार्निंग के साथ होगा जारी

अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म का ट्रेलर करण जौहर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के साथ रिलीज़ किया जाएगा।

फिल्म का ट्रेलर डिस्क्लेमर के साथ चलाया जाएगा। जिसमें लिखा होगा की ‘फिल्म अभी तक प्रमाणित नहीं की गई है।’ ट्रेलर में डिस्क्लेमर इसलिए लगाया गया है क्योंकि अभी तक फिल्म को  सीबीएफसी के पास से हरी झंडी नहीं मिली है।

फिल्म की रिलीज़ डेट में बदलाव

खबरों की माने तो सीबीएफसी ने निर्माताओं से कारण बताओ नोटिस का जवाब मांगा है। ऐसे में निर्माता सेंसर बोर्ड की री-रिवाइजिंग कमेटी के पास फिल्म को ले जा सकते है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को लेकर मेकर्स आगे की प्लानिंग कर रहे है। फिल्म की रिलीज़ डेट भी आगे बढ़ गई है। बता दें की फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी।

फिल्म में लगाए गए कट्स से ना खुश

खबरों के मुताबिक फिल्म के मेकर्स सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म में लगाए गए कट्स से ना खुश है। साथ ही फिल्म को मिल रहे ए सर्टिफिकेट से भी खुश नहीं है ।

मेकर्स के मुताबिक इससे फिल्म का कंसेप्ट और फिल्म में यौन शिक्षा का विषय भी प्रभावित हो रहा है। इसकी वजह से मेकर्स ने OMG 2 की रिलीज़ डेट बदलने का प्लान किया था। ताकि वो सीबीएफसी द्वारा फिल्म में बदलावों के खिलाफ लड़ सके।

Share This Article