Entertainment : OMG 2: वेदिका नवानी ने फिल्म में पीरियड्स सीन की शूटिंग को लेकर साझा किया अनुभव, किया ये खुलासा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

OMG 2: वेदिका नवानी ने फिल्म में पीरियड्स सीन की शूटिंग को लेकर साझा किया अनुभव, किया ये खुलासा

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
omg2_

अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म ‘ओएमजी 2′ लगातार सुर्ख़ियों में बनी है। फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी। लेकिन रिलीज़ के पहले ही फिल्म को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।ऐसे में ‘ओएमजी 2’ में अभिनय कर रही अभिनेत्री वेदिका नवानी ने फिल्म से जुड़ें पीरियड्स के सीन के शूट के बारे में बात की है।

वेदिका ने शेयर किया अनुभव

रिलीज से पहले ही फिल्म ‘ओएमजी 2’ विवादों के बीच है। फिल्म की निर्धारित रिलीज़ डेट 11 अगस्त है। लेकिन खबरों की माने तो फिल्म की रिलीज़ डेट आगे खिसक सकती है। सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म में 20 कट लगाए गए है।

फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया गया है। ऐसे में एक्ट्रेस वेदिका नवानी ने फिल्म का हिस्सा बनाने को लेकर अपना एक्सपीरियन्स शेयर किया है।ऐसे में फिल्म से जुड़े कुछ बड़े बयान भी सामने आए है।

omg 2 को लेकर कहा ये

मीडिया को दिए इंटरव्यू में वेदिका नवानी ने फिल्म से जुड़ने को लेकर अपना अनुभव शेयर किया। उन्होंने कहा की हमारी फिल्म का विषय ऐसा है जिसपर विवाद होने की हमें उम्मीद थी। फिल्म के लिए वो काफी उत्सुक है। फिल्म का मोतिवे काफी अच्छा है।

ये फिल्म स्कूल में यौन शिक्षा का मुद्दा उठाती है। उन्होंने अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया की जब वो स्कूल में थी तब साइंस में रिप्रोडक्टिव ऑर्गन का एक चैप्टर था। वो उससे पढ़कर काफी हैरान थी। साथ ही उन्हें काफी शर्म भी आई।

पीरियड्स सीन की शूटिंग

आगे वेदिका ने फिल्म में मौजूद पीरियड्स के सीन पर बात करते हुए कहा की ‘ फिल्म में इसको लेकर बात हुई है। फिल्म के लिए सीन शूट करते समय काफी चीज़ों को देखा गया था।

बहुत ही ध्यान से शूट हुआ था। जिस्की वजह से शूट करते में मुश्किल नहीं आई। बता दें की फिल्म में अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी के साथ यामी गौतम, अरुण गोविल आदि एहम किरदार में दिखाई देंगे।

Share This Article