Oman vs Namibia Highlights: T20 वर्ल्ड कप के तीसरे मैच में नामीबिया और ओमान के बीच भिड़ंत देखने को मिली। दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला रोमांच से भरा था। मैच का रिजल्ट सुपर ओवर से निकला। जिसमें नामीबिया ने जीत हासिल की। सुपर ओवर में नामीबिया ने पहले बैटिंग कर 21 रन बनाए। जिसके जवाब में ओमान केवल 10 रन ही बना पाई। इस दौरान नामीबिया के डेविड वीजे ने सुपर ओवर में पहले बैटिंग और बाद में अपनी बोलिंग से कमाल दिखाया।
Oman ने 110 रनों का दिया लक्ष्य
मैच की बात करें तो ओमान पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी। जिसमें टीम 19.4 ओवर में 110 रनों का लक्ष्य देकर ऑलआउट हो गई। जिसके बाद नामीबिया बैटिंग करने मैदान में उतरी। इस दौरान टीम चेह विकेट खोकर 109 रन ही बना पाई। जिससे मैच टाई हो गया और सुपर ओवर की तरफ गया। सुपर ओवर में बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी की बदौलत नामीबिया ने टी20 विश्व कप में पहली जीत हासिल की।
डेविड वीज़े का ऑलराउंड प्रदर्शन
सुपर ओवर में नामीबिया ने पहले बैटिंग की। जिसमें डेविड वीजे शुरुआती दो गेंदों में एक छक्का और एक चौका जड़ दिया। जिसके बाद तीसरी और चौथी गेंद में दो और एक रन आए। जिसके बाद टीम के कप्तान गेरहार्ड इरास्मस स्ट्राइक पर आए। उन्होंने आखिरी दो गेंदों पर दो चौके लगाकर टीम का स्कोर 21 रन पर पहुंचाया।
सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने आई ओमान केवल 10 रन ही बना सकी। नामीबिया के डेविड वीजे ने मात्र 10 रन देकर एक विकेट लिया। पहली गेंद पर नसीम खुशी ने दो रन, दूसरी गेंद में जीरो, तीसरी गेंद में नसीम को डेविड ने क्लीन बोल्ड कर दिया। जिसके बाद चौथी और पांचवी गेंद पर एक-एक रन आया। आखिरी गेंद पर छक्का आया। सुपर ओवर में ओमान केवल 10 रन ही बना सकी।