Entertainment : Jailer: रजनीकांत की फिल्म का दिखा क्रेज, फिल्म रिलीज के दिन इन शहरों में मिलेगी छुट्टी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Jailer: रजनीकांत की फिल्म का दिखा क्रेज, फिल्म रिलीज के दिन इन शहरों में मिलेगी छुट्टी

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
JAILER PROMO 2

साउथ के सुपरस्टार ‘थलाइवा’ यानी की रजनीकांत इंडस्ट्री में छह दशकों से ज्यादा दर्शकों का अपनी फिल्म के माध्यम से एंटरटेन कर रहे है। अपने फिल्मी करियर में रजनी ने काफी सारी सुपरहिट फिल्में दी है।

अभिनेता की इसी महिने 10 अगस्त को फिल्म जेलर रिलीज़ होने जा रही है। ऐसे में खबर आ रही है की कई ऑफिस में  रजनीकांत की फिल्म की रिलीज के समय छुट्टी देने की घोषणा की है।

दो साल बाद बड़े पर्दें पर वापसी

रजनीकांत और तमन्ना भाटिया की फिल्म ‘ जेलर ‘ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। दो साल बाद इस फिल्म से अभिनेता बड़े पर्दें पर वापसी कर रहे है। फिल्म में उनके किरदार को देखकर भी दर्शक काफी खुश है। आज भी अभिनेता को करोड़ों फैंस है। देश में ही नहीं विदेशों में भी अभिनेता के चाहने वाले मौजूद है।

रिलीज के दिन छुट्टी का ऐलान

ऐसे में चेन्नई और बेंगलुरु में कई ऑफिसों  में 10 अगस्त को छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। फिल्म का नया प्रोमो रिलीज़ होने के बाद दर्शक फिल्म को लेकर और भी ज्यादा उत्सुक हो गए है। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है। फिल्म पहले दिन एक अच्छी खासी ओपनिंग कर सकती है।

https://twitter.com/Searching4ligh1/status/1687452904980992000

रजनीकांत का फिल्म में रोल

नेल्सन दिलीप कुमार  ने इस मूवी को डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में  रजनीकांत पुलिस एक ऑफिसर के पिता का अब हिनय कर रहे है।

फिल्म दिखाएगी की कैसे एक आम व्यक्ति तलवारों और बंदूकों से बुरे इंसान से लड़ता है। फिल्म जेलर को वर्ल्ड वाइड रिलीज़ किया जाएगा। फिल्म तमिल के अलावा  हिंदी, मलयालम, तेलुगू और कन्नड़ भाषा में रिलीज़ की जाएगी। फिल्म में जैकी श्रॉफभी अभिनय करते दिखाई देंगे।

Share This Article